
वाशिंगटन। अमेरिका (America) जाने का सपना देखने वाले लाखों भारतीयों को तगड़ा झटका लगा है। भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास (American Embassy) ने वीजा धारकों (Visa holders) के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। दूतावास की ओर से कहा गया कि अमेरिकी वीजा जारी होने के बाद भी वीजा धारकों की निगरानी जारी रहेगी और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका वीजा तत्काल रद्द किया जा सकता है और उसे अमेरिका से निष्कासित भी किया जा सकता है।
दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (Social media platform ‘X’ .) पर पोस्ट करते हुए कहा, “यूएस वीज़ा जारी होने के बाद भी निगरानी बंद नहीं होती। हम लगातार यह सुनिश्चित करते हैं कि वीज़ा धारक अमेरिकी क़ानूनों और इमिग्रेशन नियमों का पालन कर रहे हों, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनका वीज़ा रद्द कर उन्हें वापस भेज सकते हैं।”
ट्रंप की सख्त पॉलिसी से मुश्किल बढ़ी
यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार की चल रही सख्त इमिग्रेशन नीति के अनुरूप है, जिसमें देश में आने वाले हर विदेशी नागरिक की कड़ी निगरानी और क़ानून का पालन अनिवार्य किया गया है।
वीजा और इमिग्रेशन से जुड़े निर्देश
पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिकी दूतावास ने वीज़ा और इमिग्रेशन से जुड़े कई निर्देश जारी किए हैं, जिसमें 19 जून को दूतावास ने कहा था कि अमेरिका का वीज़ा कोई अधिकार नहीं बल्कि एक “विशेषाधिकार” है और यदि कोई क़ानून तोड़ता है तो उसका वीज़ा रद्द किया जा सकता है।
26 जून को एक और सलाह में कहा गया कि वीज़ा आवेदकों को पिछले पांच वर्षों में उपयोग किए गए सभी सोशल मीडिया हैंडल्स आवेदन पत्र DS-160 में स्पष्ट रूप से देने होंगे। अगर कोई जानकारी छिपाई गई, तो वीज़ा अस्वीकृत हो सकता है और भविष्य में भी वीज़ा के लिए अयोग्यता हो सकती है।
28 जून को चेतावनी दी गई कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों या वीज़ा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को “गंभीर आपराधिक दंड” भुगतना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि ये चेतावनियां हाल ही में कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेलेस में ट्रंप प्रशासन द्वारा किए गए इमिग्रेशन क्रैकडाउन की पृष्ठभूमि में सामने आई हैं। दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि वीज़ा धारकों को अमेरिका में रहते हुए हर स्तर पर नियमों का पालन करना होगा, वरना उन्हें तुरंत प्रभाव से देश से निकाला जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved