img-fluid

कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- टी20 टीम से हटाए जा सकते हैं विराट कोहली, बताई यह वजह

July 09, 2022

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्ग्ज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से फॉर्म से लगातार बाहर चल रहे हैं. विराट ने 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है और उनके फैंस लगातार एक अच्छी पारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उनकी खराब फॉर्म के चलते टीम में उनके सेलेक्टशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अब भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने भी विराट पर सवाल उठाए हैं.

कपिल देव का बड़ा बयान
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को टेस्ट टीम की अंतिम 11 से बाहर किया जा सकता है, तो लंबे समय से लय के लिए जूझ रहे विराट कोहली को भी टी20 टीम से बाहर करना बड़ा मसला नहीं होना चाहिए. कोहली लगभग तीन साल से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं. भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी का मानना है कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन शानदार लय में चल रहे खिलाड़ियों को अपने कौशल के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी.


कोहली को कर सकते हैं बाहर
कपिल ने कहा, ‘अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है.’ कपिल ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाए लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है.’

युवा खिलाड़ियों को दिया जाए मौका
भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह चाहते है कि कोहली और युवा खिलाड़ियों में टीम में जगह के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा हो. उन्होंने कहा , ‘मैं चाहता हूं कि नए खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करें कि विराट के लिए चीजें मुश्किल हो और विराट इस तरह से वापसी करें कि नए खिलाड़ियों को अपना स्तर और ऊंचा करना पड़े. मैं चाहता हूं कि दोनों में अच्छी प्रतिस्पर्धा हो. विराट को इस तरह से सोचना चाहिए कि वह एक समय टीम के शीर्ष बल्लेबाज थे और इस टीम में भी उन्हें ऐसा ही करना है. यह टीम के लिए अच्छी समस्या है.’

वेस्टइंडीज सीरीज से भी हैं बाहर
कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से विराट का ‘विश्राम’ लेना उनके लिए टीम से ‘बाहर’ होना माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा , ‘आप चाहे तो इसे विश्राम कह ले या फिर टीम से बाहर होना कह सकते है. इस पर हर किसी का अपना विचार हो सकता है. अगर सेलेक्टर्स ने उनका चयन नहीं किया है तो इसका कारण यह हो सकता है कि बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.’

Share:

  • जिस कंपनी की बनाई सुरंग धंसी, उसे मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्‍मान, 10 मजदूरों की हुई थी मौत

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली । पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में निर्माणाधीन सुरंग धंसने से 10 लोगों की मौत (Death) की घटना में संलिप्त निर्माण कंपनी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (ministry of road transport and highways) ने फिलहाल उक्त कंपनी पर तीन माह तक किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved