img-fluid

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मेरा साथ दो, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे

January 23, 2023

रायपुर: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आज सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती है. बोस ने एक नारा दिया था, लेकिन हमने आज एक नया नारा बनाया है… तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि अब चूड़ियां पहनकर घर पर मत बैठो. अब बाहर निकलकर बताना ही पड़ेगा.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर लोग अभी भी बाहर नहीं निकले, तो हम उन्हें बुझदिल मानेंगे. साथ ही कहा कि अगर तुम सनातनी हो तो मेरा साथ दो. घर से बाहर निकलो. मुझे सिर्फ सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है. मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में नहीं जाऊंगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म विरोधियों को जवाब देना है. ये हमें टारगेट कर रहे हैं. लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र है. कुछ लोगो के अंदर सनातनी खून नहीं है. ऐसे लोग हिंदू होकर हिंदू पर सवाल उठाते हैं.


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप सभी लोग इस नारे को कई लोगों को शेयर करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये भी चमत्कार है कि भारत का हिंदू एक हो चुका है. साथ ही कहा कि मेरी प्रार्थना के बेकार मत जाने देना. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले कि मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जाऊंगा. कभी पॉलिटिक्स नहीं करूंगा, हम तो सिर्फ सनातनियों को एक करने की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक संत हमारे साथ हैं, ये हमारा सौभाग्य है. हम सभी साधुओं से प्रार्थना करेंगे कि अब चुप होकर न बैठें. धीरेंद्र शास्त्री बोले कि बागेश्वर धाम तो बहाना था, बल्कि कुछ लोगों को सनातन धर्म को निशाना बनाना था.

Share:

  • टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या

    Mon Jan 23 , 2023
    नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (south film industry) से एक दुखद खबर सामने आई है। टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा (tollywood actor sudheer verma) ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टन (Visakhapatnam) में अपने आवास पर उन्होंने सुसाइड कर लिया। उनके साथ काम कर चुके सुधाकर ने एक्टर की मौत की पुष्टि की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved