img-fluid

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

May 11, 2025

नई दिल्ली. सीजफायर (ceasefire) के बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का बड़ा बयान सामने आया है. इंडियन एयरफोर्स का कहना है कि ऑपरेशन (operation)अभी भी जारी है. आने वाले वक्त में इसको लेकर जानकारी दी जाएगी. वायुसेना ने ये जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है.



इंडियन एयरफोर्स ने एक्स पर ऑपरेशन जारी रखने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने निर्धारित कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए सही वक्त पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.’

साथ ही इंडियन एयरफोर्स ने सभी अटकलें लगाने और अनवेरीफाइड जानकारी प्रसारित करने से बचने की अपील की है.

दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थापित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके जवाब में बौखलाए पाकिस्तान में एलओसी पर भीषण गोलीबारी की और शाम को ड्रोन अटैक किया. हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में सभी पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया था. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर कई हमले किए, जिनमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है.

वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई देशों की मदद सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए, भारत पर ड्रोन से अटैक किया और गोलीबारी की.

दिल्ली में जारी है हाई लेवल मीटिंग
इसके इतर दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग जारी हैं, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम नरेंद्र मोदी को मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Share:

  • Ceasefire violations: Is this the result of the confrontation between Shahbaz Sharif and Asim Munir?

    Sun May 11 , 2025
      New Delhi. Pakistan has once again shown its true colours. Just 3 hours after the ceasefire was announced on 10 May 2025, the Pakistani army started firing in the border areas of Jammu and Kashmir, Rajasthan, and Gujarat, and drone activities were also seen. Indian security forces have shot down 4 drones near the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved