img-fluid

महाराष्ट्र ATS को बड़ी कामयाबी, सहारनपुर से संदिग्ध आतंकी इनामुल को किया गिरफ्तार

June 13, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस (आतंक रोधी दस्ता) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर से एक संदिग्ध आतंकी इनामुल को गिरफ्तार किया है। उसे आज पुणे की एक अदालत (court) में पेश किया जाएगा। वह कथित तौर पर जुनैद मोहम्मद का साथी है जिसे एटीएस ने पुणे से गिरफ्तार किया था। यह जानकारी महाराष्ट्र (Maharashtra) एटीएस ने दी है।



बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने इसी माह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ में भी एक व्यक्ति को जुनैद मोहम्मद के साथ कथित संबंधों को लेकर गिरफ्तार किया था। जुनैद मोहम्मद पर प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकियों की भर्ती करने का आरोप है।

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने 28 वर्षीय जुनैद मोहम्मद को पुणे के दपोदी इलाके से गिरफ्तार किया था। उसे 3 जून तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया था।

उस पर आरोप है कि वह कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क के सक्रिय सदस्यों के संपर्क में था। आरोप है कि जुनैद को भारत के विभिन्न राज्यों से लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकियों की भर्ती का काम सौंपा गया था।

Share:

  • 44 हजार करोड़ से ज्यादा में बिके IPL प्रसारण के राइट्स, पिछली बार से ढाई गुना ज्यादा

    Mon Jun 13 , 2022
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले पांच सीजन यानी 2023 से 2027 तक के लिए भारतीय महाद्वीप के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स बिक गए हैं। सूत्रों के अनुसार, टेलीविजन राइट्स 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से 23,575 रुपये में और डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved