
रामबन। जम्मू संभाग (Jammu Division) के रामबन जिले से सुरक्षाबलों (security forces) ने आतंकी संगठन अल कायदा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सुरक्षाबलों को एक ग्रेनेड (grenade) भी बरामद हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रामबन पुलिस ने सेना के साथ मिलकर विशेष सूचना के आधार पर एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसकी की पहचान अमीरुद्दीन खान के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन अल कायदा (terrorist organization al qaeda) से जुड़ा हुआ है और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मशीता हाओरा का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से एक चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved