img-fluid

राखी सावंत के भाई राकेश की बड़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 22 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा

May 10, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हर दिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कुछ वक्त पहले राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) पर कई घरेलू हिंसा, चोरी और धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद आदिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया. वहीं अब राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

22 मई तक हिरासत में रहेंगे राखी के भाई
खबरों के अनुसार राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार राकेश को ओशिवारा पुलिस ने 7 मई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें 8 मई को अदालत में भी पेश किया गया. जहां से राखी के भाई को राकेश को अब 22 मई तक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि राकेश एक निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं.


जानिए क्यों गिरफ्तार हुए राकेश?
जानकारी के अनुसार राकेश के खिलाफ साल 2020 में एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद जमानत पर रिहा होने से पहले राखी के भाई को तीन साल पहले गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में उन्हें इस शर्ते के साथ जमानत दे दी थी कि वो व्यापारी को पैसे लौटा दें और ऐसा करने में राकेश विफल रहे. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उन्हें 22 मई तक रिमांड पर भेज दिया है.

राखी सावंत की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ में नजर आई थीं. इसके अलावा राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो हर दिन फैंस का मनोरंजन करने के लिए फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.

Share:

  • इमरान से पहले कई PM खा चुके जेल की हवा, जानिए कैसा रहा पाक के सियासी दिग्गजों का इतिहास

    Wed May 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) के लिए इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी (arrest) कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई प्रधानमंत्री जेल (Jail) की हवा खा चुके हैं। कुछ को तो फांसी पर लटका दिया गया वहीं, कुछ ही हत्या तक करवा दी गई। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्रियों (former prime […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved