img-fluid

Big Boss 15 में बड़ा ट्विस्ट, प्राइज मनी वापस पाने का आखिरी मौका, VIP-नॉन VIP में छिड़ी जंग

November 30, 2021

नई दिल्‍ली. बिग बॉस 15 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. घरवालों को अपनी जीरो पड़ी प्राइज मनी को फिर से हासिल करने का आखिरी मौका मिलने वाला है. इसके लिए बिग बॉस(Big Boss 15 ) ने टास्क दिया है. जिसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच बड़ी जंग छिड़ती दिख रही है.

VIPs और नॉन-VIPs में कौन जीतेगा प्राइज मनी?
शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें प्राइज मनी के लिए वीआईपी और नॉन वीआईपी (vip and non vip) सदस्यों को आपस में लड़ते दिखाया गया है. टास्क के अंत में मालूम पड़ेगा कि वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों में से प्राइज मनी जीतने के लिए कौन बाजी मारेगा. प्रोमो में हर टास्क की तरह ये टास्क भी रद्द होने की कगार पर नजर आ रहा है. निशांत देवोलीना पर ठीकरा फोड़ते हुए कहते दिखे कि ये पूरा टास्क अगर रद्द होगा तो देवोलीना की वजह से होगा.



देवोलीना(Devoleena) ने टास्क में उमर रियाज को डिसक्वॉलिफाई (disqualify) किया. देवीलीना की शिकायत थी कि उमर ने बल का इस्तेमाल किया है. शमिता शेट्टी ने उमर का सपोर्ट किया. टास्क में उमर की राखी सावंत के पति रितेश से भिड़ंत होती है. इस दौरान दोनों फिजीकल होते हैं. अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. वीआईपी वर्सेज नॉन वीआईपी की जंग में कौन किस पर भारी पड़ता है ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा. घर में मराठी बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे अभिजीत बिचकुले की भी एंट्री हो चुकी है. आते ही अभिजीत ने हंगामा करना शुरू कर दिया है.

5 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंटस (Contestants) के आने से शो में जान आई है. सीजन 15 कई हफ्तों के बाद देखने में एंटरटेनिंग लग रहा है. नॉन वीआईपी सदस्यों ने भी वाइल्ड कार्ड्स के आने के बाद से कमर कस ली है.आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कैसे घरवालों ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का हुकुम ना मानकर उनकी नाक में दम कर दिया है.

Share:

  • शादी में दूल्‍हा- दुल्‍हन नें अपनाया अनोखा अंदाज, JCB पर बैठ मारी एंट्री, फिर हुआ ये...

    Tue Nov 30 , 2021
    नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) जेसीबी (JCB) पर सवार नजर आ रहे हैं. दोनों अनोखे अंदाज वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) में एंट्री के लिए JCB के बकेट में बैठकर आते हैं. लेकिन तभी उनके साथ ऐसा कुछ होता है, जिसे देखकर किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved