
नई दिल्ली. बिग बॉस 15 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. घरवालों को अपनी जीरो पड़ी प्राइज मनी को फिर से हासिल करने का आखिरी मौका मिलने वाला है. इसके लिए बिग बॉस(Big Boss 15 ) ने टास्क दिया है. जिसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच बड़ी जंग छिड़ती दिख रही है.
VIPs और नॉन-VIPs में कौन जीतेगा प्राइज मनी?
शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें प्राइज मनी के लिए वीआईपी और नॉन वीआईपी (vip and non vip) सदस्यों को आपस में लड़ते दिखाया गया है. टास्क के अंत में मालूम पड़ेगा कि वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों में से प्राइज मनी जीतने के लिए कौन बाजी मारेगा. प्रोमो में हर टास्क की तरह ये टास्क भी रद्द होने की कगार पर नजर आ रहा है. निशांत देवोलीना पर ठीकरा फोड़ते हुए कहते दिखे कि ये पूरा टास्क अगर रद्द होगा तो देवोलीना की वजह से होगा.
5 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंटस (Contestants) के आने से शो में जान आई है. सीजन 15 कई हफ्तों के बाद देखने में एंटरटेनिंग लग रहा है. नॉन वीआईपी सदस्यों ने भी वाइल्ड कार्ड्स के आने के बाद से कमर कस ली है.आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कैसे घरवालों ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का हुकुम ना मानकर उनकी नाक में दम कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved