
नई दिल्ली: विपक्षी दलों की अगली बैठक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पटना में बीते 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अगली बैठक जुलाई में होने की खबर आ रही थी. लेकिन, अब विपक्षी दलों को अगली बैठक को लेकर नई जानकारी सामने आयी है. दरअसल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने विपक्षी दलों की अगली बैठक से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक अब संसद के मॉनसून सत्र के बाद ही होने के आसार हैं.
केसी त्यागी ने कहा कि 10 से 14 जुलाई तक बिहार विधानसभा का सत्र है. उसके बाद 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र चलेगा. ऐसे में विपक्षी दलों की बैठक इस महीने संभव नहीं होती दिख रही है. विपक्षी दलों की अगली बैठक अब 11 अगस्त के बाद ही होगी. इस संबंध में सभी पार्टियों ने नेताओं से सहमति मिलते ही सभी जानकरी दी जाएगी.
बता दें, इससे पहले कांग्रेस सूत्रों से जो जानकारी मिल रही थी उसके अनुसार विपक्षी दलों की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई की बजाए अब 17 और 18 जुलाई को बैंगलोर में होने की संभावना थी. लेकिन, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, स्टालिन और नीतीश कुमार के अलग अलग कार्यक्रमों की वजह से बैठक टालनी पड़ी. कांग्रेस ने विपक्षी दलों को बैंगलोर में ही 17 और 18 को बैठक का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने अब अगस्त महीने में बैठक होने की बात कही है.
बिहार की राजधानी पटना में बीते 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी. इस बैठक में 15 विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया था और बीजेपी के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर चर्चा की. इस बैठक के बाद दूसरी बैठक 12 जुलाई को शिमला में कराये जाने की खबर मिली थी. लेकिन, अब बैठक अगस्त में होने के आसार नजर आ रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved