img-fluid

Bigg Boss 17: नेशनल टीवी पर झगड़े के दौरान पत्नी अंकिता को मारने उठे विकी जैन, घर में मचा बवाल!

December 23, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । बिग बॉस 17 (bigg boss 17)के घर में इस वक्त हर दिन नया ड्रामा (drama)देखने को मिल रहा है। सलमान खान (Salman Khan)का ये शो दिन पर दिन अखाड़ा (arena)बनता जा रहा है। शो में हर रिश्ते का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। ऐसे में शो का नया एपिसोड काफी दिलचस्प और ड्रैमेटिकल रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब बिग बॉस के घर के अंदर जो देखने को मिला, उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में विकी जैन ने कुछ ऐसा किया कि घरवालों के साथ-साथ फैंस भी उनकी इस हरकत को देखकर आगबबूला हो गए।


विकी ने की अंकिता को मारने की कोशिश?

दरअसल, बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि विकी जैन और अभिषेक के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही थी। उधर पास में ही लेटे हुए अरुण उनकी बातों पर लगातार रिएक्ट कर रहे थे, जिसकी वजह से विकी और अभिषेक बात नहीं कर पा रहे थे। दोनों को अरुण की बातों की वजह से काफी से डिस्टर्बेंस होती है। वो बार-बार अरुण को चुप रहने के लिए बोलते हैं, लेकिन वो कहते हैं कि मैं क्यों चुप रहूं। उधर दूसरी तरफ अंकिता भी बीच में बोल रही होती हैं। विकी बार-बार अंकिता को भी चुप रहने को कहते हैं। इस पर अंकिता कहती हैं कि वे अरुण से बात कर रही हैं। बस फिर क्या था विकी को इस बात से इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ही नेशनल टीवी पर अंकिता पर हाथ उठाने की कोशिश करते दिखते हैं। पति की इस हरकत से अंकिता डर जाती हैं।

अरुण ने लिए मजे

इसके बाद फिर क्या था विकी गुस्से में बेड से खड़े होते हैं और अभिषेक से कहीं और चलकर बात करने को कहते हैं। उधर विकी की हरकतों को देखकर अरुण दंग रह जाते हैं। वो कहते हैं, ‘ये क्या था बाप रे बाप, भाई ये क्या देखने को मिला बाप रे बाप…’। विकी की इस हरकत की शायद अंकिता ने उम्मीद नहीं की थी। इस दौरान उनका चेहरा देखने लायक था। वो काफी शॉक्ड थी। हालांकि, बाद में अंकिता ने क्लियर किया कि विकी ने उन पर हाथ नहीं उठाया है। ये वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Share:

  • सम्मानित पद्म पुरस्कार को लौटाना के कोई प्रावधान ही नहीं, जानिए क्‍या कहता है नियम

    Sat Dec 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ओलंपिक पदक विजेता (olympic medalist) पहलवान बजरंग पूनिया (wrestler bajrang punia) विरोध स्वरूप अपना पद्म पुरस्कार (Padma Award) वापस करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों ने अपना पद्म सम्मान लौटा दिया है। हालांकि, औरों की तरह बजरंग पुनिया भी पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved