मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (‘Bigg Boss 18’) में मिड वीक एविक्शन (Mid Week Eviction) होने वाला है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस, घरवालों को दो ऑप्शन देते हैं। वह कहते हैं, ‘अगर आप घरवाले चाहते हैं कि घर में राशन आए और आपका भविष्य अच्छा हो जाए तो आपको अभी के अभी दो घरवालों को जेल में कैद करना होगा या फिर नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक सदस्य को इसी वक्त घर से बेघर करना होगा।’
घरवालों का फैसला
बिग बॉस की बातें सुनने के बाद घरवाले पहला ऑप्शन चुनते हैं। वे दो सदस्यों को जेल में कैद करने का फैसला लेते हैं। इसके बाद, अविनाश मिश्रा कहते हैं, ‘हम चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाएं।’ अविनाश की बात सुनने के बाद आरफीन कुछ बोलते हैं और फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है। अविनाश कहते हैं, ‘किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं, तब सब निकलकर आते हैं बाहर।’
रजत दलाल की अनाउंसमेंट
अविनाश का ये रूप देखने के बाद रजत दलाल कहते हैं, ‘हमने जो रास्ता नहीं चुना था, जो सही नहीं था, इस बिहेवियर के बाद हमें लगता है कि वो रास्ता चुनना जायज है। हमारे पास 10 वोट हैं, जो एलिमिनेशन के फेवर में हैं।’ इसके बाद बिग बॉस, अविनाश को घर से बाहर आने का आदेश देते हैं। यहां देखिए प्रोमो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved