मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का यह सीजन काफी अच्छा गया लेकिन अब फैंस को इंतजार है उस घड़ी का, जब बॉलीवुड के भाईजान (salman khan) बतौर होस्ट वापसी करेंगे। बिग बॉस 18 की (Bigg Boss 18) प्रीमियर डेट पहले ही सामने आ चुकी है और खिलाड़ियों के नामों पर कयासबाजी भी शुरू हो गई है।
सलमान खान होस्टेड टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में इस बार कौन से सेलेब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे, इस बारे में कुछ ही वक्त पहले ऐसी खबर आई थी कि दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम इस सीजन के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। इसके अलावा भी कुछ एक्टर्स के नामों पर दावा किया गया था लेकिन अब कुछ और ही हकीकत सामने आ रही है।
टीवी एक्टर ने किया कन्फर्म कंटेस्टेंट होने से इनकार
View this post on Instagram
बिग बॉस OTT 3 के इन खिलाड़ियों को मिला ऑफर
बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रहे लव कटारिया और रणवीर शौरी के नामों पर भी कयास लगाए जा रहे थे। खबर आई थी कि दोनों ही सेलेब्रिटीज से पूछा गया है कि क्या वो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनना चाहेंगे? यह बात सही है कि उन्हें ऑफर मिला है लेकिन एक तरफ जहां रणवीर शौरी ने यह ऑफर पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया वहीं दूसरी तरफ लव कटारिया ने कहा कि वह शायद यह शो नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने पूरी तरह इनकार नहीं किया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद बिग बॉस 18 में दर्शक लव कटारिया को देख पाएं।
फर्जी निकलीं इन यूट्यूबर्स को अप्रोच करने की खबर
लव कटारिया और रणवीर शौरी के अलावा कुछ और फ्रेश कंटेस्टेंट हैं जिनके बिग बॉस 18 में होने को लेकर चर्चा जारी है। सुपरहिट यूट्यूब चैनल ‘राउंड टू हेल’ के एक्टर ज्यान और फैजी के शो में आने को लेकर चर्चाएं हो रही हैं लेकिन जानकारी के मुताबकि दोनों ही एक्टर्स को असल में अप्रोच ही नहीं किया गया है। हां, इन नामों पर डिसकशन जरूर हो रहा है लेकिन अभी तक दोनों ही खिलाड़ियों को कन्फर्म कंटेस्टेंट नहीं कहा जा सकता है। अभी यह सुगबुगाहट जारी रहेगी, लेकिन फैंस को इंतजार है कन्फर्म लिस्ट आने का।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved