img-fluid

Bigg Boss 18 : वोटिंग को लेकर एल्विश के सवाल पर बोले बिग बॉस विनर करणवीर

January 24, 2025

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 ) के विनर करणवीर मेहरा ने एल्विश यादव (Elvish Vadav) के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस पॉडकास्ट में एल्विश ने करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) को कई बार रोस्ट करने की कोशिश की, लेकिन करणवीर मेहरा ने भी एल्विश के ही अंदाज में उन्हें जवाब दिया। सोशल मीडिया पर इस पॉडकास्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश करणवीर के लिए हुई वोटिंग पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। वो करणवीर से कहते हैं उन्हें वो क्या पाकिस्तान से आए हैं? करणवीर ने जो जवाब दिया उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

एल्विश ने करण से क्या किया सवाल?
एल्विश करणवीर से कहते हैं, “भाई एक बात बताओ, सोशल मीडिया पर रजत दलाल के 1000 फॉलोअर्स, विवियन के 1000 फॉलोअर्स…करणवीर के भी फॉलोअर्स हैं, ऐसा नहीं है कि नहीं हैं लेकिन दो लोगों में ये बीच का ट्रॉफी कैसे ले गया? क्या लगता है आपको किसने वोट किया?”



करणवीर ने एल्विश को क्या दिया जवाब?
करणवीर जवाब देते उससे पहले ही एल्विश कहते हैं कि अब आप कहोगे कि न्यूट्रल ऑडियंस। इसपर करणवीर कहते हैं नहीं-नहीं। एल्विश फिर कहते हैं कि पाकिस्तान से वो आए हैं? इसपर करण कहते हैं, “हिंदुस्तान से पूरे। जब वोटिंग होती है तो सुनने में आता था कि जाकर दे देते हैं इनकों पैसे कि इनको वोट करो। मैं सोचता था मेरे को कोई ऑफर करेगा, तो वोट तो मैं उसे ही करूंगा जो मुझे पसंद है, लेकिन पैसे भी ले लूंगा। तो ऐसा तो नहीं हुआ कहीं? जो विवियन और इधर वाले थे कि पैसे भी पकड़ लिए और कहा कि यार खेल ये सही रहा कि वोट इसे दे देते हैं। ऐसा कुछ हो सकता है, तुम थोड़ा इन्क्वारी बिठाओ।”

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
करणवीर मेहरा की ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस करणवीर मेहरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा करणवीर से बातों में कोई जीत सकता है क्या? एक दूसरे यूजर ने लिखा कि एल्विश ने खुद को रोस्ट करने के लिए करण को बुलाया है। एक तीसरे यूजर ने लिखा- ओजी है अपना करणवीर मेहरा।

Share:

  • दिल्ली में पकड़ाए दो साइबर अपराधियों को लेकर ED का खुलासा, धोखेबाजों ने 4,900 करोड़ विदेश भेजे

    Fri Jan 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार खुलासा किया कि दिल्ली के दो साइबर अपराधियों (Cyber ​​criminals) ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) सुविधाओं का दुरुपयोग करके 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की रकम विदेश भेज दी। दोनों आरोपियों की पहचान पुनीत कुमार उर्फ पुनीत माहेश्वरी उर्फ जॉन (मोती नगर निवासी) और आशीष कक्कड़ उर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved