मुंबई। स्प्लिट्सविला और बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जैसे शोज से पॉपुलर हुई कशिश कपूर (Kashish Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रियलिटी शो के जरिए उन्होंने ऑडियंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। लेकिन अब कशिश पर एक डिजाइनर को स्कैम करने का आरोप लगा है। डिजाइनर के मुताबिक कशिश ने उनका 85 हजार का लहंगा बुरी हालत में वापस किया। इसके बाद उन्होंने न तो डिजाइनर को पैसे वापस किए और न ही माफी मांगी।
डिजाइनर का आरोप
डिजाइनर ने दावा किया कि कई हफ्तों तक बहाने बनाने के बाद कशिश ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। यहां तक कि एजेंसी से कॉन्टैक्ट करने पर ‘कॉम्पन्सेशन’ के नाम पर सोशल मीडिया शाउटआउट ऑफर किया गया। स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, कशिश ने ये भी कहा कि वो गाउन पहनेंगी ही नहीं, इसलिए पैसे नहीं देंगी। डिज़ाइनर ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि न माफ़ी मिली, न पैसे, बल्कि उन्हें इग्नोर कर दिया गया। स्मिता ने बाकी डिजाइनर को भी सलाह दी कि हमेशा डॉक्यूमेंटेशन करें, एडवांस लें और ‘एक्सपोज़र से बिल नहीं भरते’ वाली सोच से बचें।
घर में हुई चोरी
बता दें, हाल ही में कशिश घर में हुई चोरी को लेकर खबरों में बनीं हुई थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनका कुक, सचिन कुमार चौधरी, उनके घर से चोरी कर भाग गया है। 13 जुलाई को यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में कशिश रोते हुए नज़र आईं और बताया कि उनके पास घर पर करीब 7 लाख रुपये कैश था, जो सिंगापुर ट्रिप से पहले लॉकर से गायब हो गया। कशिश के मुताबिक, जब उन्होंने कुक को पकड़ा तो उसके पॉकेट से 50,000 रुपये मिले। उसने उन्हें दीवार से लगाकर धमकाया कि किसी को कॉल मत करना। सेल्फ-डिफेंस में कशिश ने उसे घर से निकाल दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved