img-fluid

Bigg Boss 18: PM के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड ने बिग बॉस 18 के ऑफर को नकारा

November 18, 2024

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का शो अपने पूरे रोमांच पर है। प्रतियोगियों के बीच की तीखी बहस हो या मजेदार टास्क हो या फिर सलमान खान (Salman khan) का क्लास लगाना हो। इन सभी ने शो को रोमांचक बनाया है। बिग बॉस शो हर साल कई जाने माने चेहरों को ऑफर किया जाता है, लेकिन कई सितारे अपनी निजी कारणों की वजह से शो में नहीं आते हैं। अब हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट (Lucky Bisht) ने शो के ऑफर को एक्सेप्ट न करने के पीछे के कारण का खुलासा किया है।

पीएम के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी ने ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट ने इस साल सलमान खान के बिग बॉस 18 शो के ऑफर को ठुकरा दिया था। लकी बिष्ट पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि मेकर्स ने उनसे शो में आने के लिए सम्पर्क किया था और भारी-भरकम फीस देने का वादा भी किया था, लेकिन लकी ने इन सबको ठुकरा दिया।



यह था शो ठुकराने का कारण
बिग बॉस 18 के ऑफर को ठुकराने के पीछे का कारण बताते हुए लकी ने कहा, ‘एक रॉ एजेंय के रूप में हमें गोपनीयता रखने की बहुत जरूर है। हमारे पास कई ऐसी बातें होती हैं, जो आमतौर पर लोगों को नहीं पता होनी चाहिए। हम एक रॉ-एजेंट हैं, बहुत कम ही लोग यह जान पाते हैं। हमें अपनी पहचान रिवील नहीं करने के बारे में सिखाया जाता है। मुझे खुशी है कि लोग मुझे समझ रहे हैं।’

लकी पर बन रही है फिल्म
लकी ने आगे कहा कि बिग बॉस 18 में न आने का फैसला उन्होंने टीम से बात करने और बिग बॉस के निर्माताओं से मुलाकात करने के बाद किया था। बता दें कि पिछले साल पत्रकार एस हुसैन ने लकी जीवनी रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा प्रकाशित की थी। वही, खबर है कि अब उन पर एक फिल्म भी बन रही है।

Share:

  • बीजेपी ऑफिस पर लगाई गई मुलायम की तस्वीर, पार्टी के कार्यकर्ता हैरान

    Mon Nov 18 , 2024
    लखनऊ: यूपी (UP) में उपचुनाव (By-Election) से पहले पोस्टर वार (Poster War) चल रहा है. लखनऊ में बीजेपी ऑफिस (BJP Office) के बाहर सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की होर्डिंग को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया. होर्डिंग में मुलायम की तस्वीर को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हैरान रह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved