मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) खत्म हो गया है। करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) ने शो जीत लिया है। वहीं ‘बिग बॉस’ के लाडले विवियन डीसेना (Vivian DeSena) फर्स्ट रनरअप बने हैं। विवियन ने रिजल्ट के अनाउंस होने के बाद इंटरव्यू दिया और मीडिया के सामने अपने दिल की बात रखी। इतना ही नहीं, विवियन ने करणवीर के विनर बनने पर भी रिएक्ट किया। पढ़िए उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले के बाद क्या कहा।
करणवीर के ट्रॉफी जीतने पर विवियन ने किया रिएक्ट
वहीं विवियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी जर्नी पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने घर में जो किया दिल से किया। मैं हजार बार बोल चुका हूं ये गेम-वेम खेलना मेरी बस की बात नहीं है। मुझे जिस वक्त जो सही लगा मैंने वो किया। मैं डेस्टिनी में विश्वास रखता हूं। करण की डेस्टिनी में ट्रॉफी लिखी थी तो वो ट्रॉफी ले गया। मेरी डेस्टिनी में लोगों का प्यार लिखा है, वो तो मुझे बहुत मिला है। मैं आज अपनी जिंदगी में जहां कहीं पर भी खड़ा हूं मैं अपने फैंस और ऊपर वाले का शुक्र गुजार हूं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved