मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के कंटेस्टेंट ऑडियंस को इम्प्रेस करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। हाल में घर में अब तक का सबसे बड़ा झगड़ा देखा गया जिसमें शहबाज बदेशा और अभिशेज बजाज (Shahbaz Badesha-Abhishek Bajaj) ने शो का सबसे बड़ा नियम तोड़ते हुए एक दूसरे के साथ हाथापाई कर ली। बिग बॉस के नियम के अनुसार अगर कंटेस्टेंट किसी पर भी हाथ उठाते हैं तो उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। लेकिन अभिषेक और शहबाज को शो से बाहर करने की बजाय उन्हें ये कड़ी सजा दी गई है!
बिग बॉस ने सुनाई सजा
बताया जा रहा है कि शो का नियम तोड़ने हुए एक दूसरे के साथ हाथापाई करने के लिए बिग बॉस ने अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा को शो में रहने के दौरान तक नॉमिनेट दिया है। अब शो में जब तक ये दोनों कंटेस्टेंट रहेंगे ये हर हफ्ते ही नॉमिनेट रहेंगे। बिग बॉस के इस फैसले से घर के कुछ कंटेस्टेंट सपोर्ट इ है और कुछ को लग रहा है कि इतनी कड़ी सजा नहीं दी जानी चाहिए।
इस वजह से हुआ विवाद
बता दें, अभिषेक बजाज और शहबाज के बीचलड़ाई की शुरुआत तब हुई जब अभिषेक और अमाल मलिक कुनिका से बहस कर रहे होते हैं। इसी दौरान कुनिका कहती हैं कि रिस्पेक्ट मत करो अगर आपके दिन में ना हो तो। इस पर अभिषेक कहते हैं कि रिस्पेक्ट कमानी होती है। तभी कुनिका के सपोर्ट में शहबाज आते हैं और बहस बढ़ जाती है। दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है। बिग बॉस से मिली सजा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को अपना सपोर्ट कर दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved