img-fluid

Bigg Boss 19: बसीर अली बोले- ये तो क्लियर था कि मेकर्स मुझे कभी जीतने नहीं देते

October 28, 2025

मुंबई। सलमान खान (salman khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से एविक्ट होने के बाद बसीर अली ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपने एलिमिनेशन पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वे फिनाले तक जरूर पहुंचेंगे। उन्हें पूरा विश्वास था कि वह टॉप 5 या टॉप 6 में जरूर रहेंगे। उन्होंने हंसते हुए ये भी कहा, “यह तो क्लियर था कि वो मुझे शो जीतने नहीं देते। मुझे ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिलता।”

‘मैं इस शो के लिए कुछ ज्यादा ही था’

बसीर ने कलर्स के आस्क मी एनिथिंग सेशन में खुलकर कहा, “मैं इस शो के लिए कुछ ज्यादा ही था। मेरी ईमानदारी, मेरा ऑरा, मेरी पर्सनैलिटी शायद इस सीजन के बाकी लोगों की तुलना में कुछ ज्यादा ही था।”



फैंस को दिया मैसेज

जब उनसे पूछा गया कि उनका सबसे ज्यादा समर्थन किसने किया, तो बसीर ने कहा, किसी ने नहीं, और जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उन्हें सबसे ज्यादा निराश किया तो उन्होंने कहा, ‘सबने।’ उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा कि उनके एविक्शन से निराश न हों क्योंकि उन्होंने अपने गेम में पूरी ईमानदारी दिखाई है।

सलमान खान को भी लगा था झटका

नेहल चुडासमा और बसीर अली के एविक्शन की न्यूज सुन शो के होस्ट सलमान खान भी हैरान रह गए। उन्होंने वीकेंड का वार पर कहा, “मैं खुद भी काफी हैरान हूं, लेकिन वोटों के आधार पर आप दोनों को सबसे कम वोट मिले हैं और इसलिए आप दोनों को घर से बाहर जाना होगा।” याद दिला दें, इस हफ्ते गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा नॉमिनेटेड थे।

Share:

  • भारतीय वायुसेना को मिलेंगे हवा में ईंधन भरने 6 नए एयर-टैंकर, 8,000 करोड़ में इजरायल से होगा सौदा

    Tue Oct 28 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) लंबे अरसे से मध्य-हवा में ईंधन भरने वाले नए विमानों (planes) को अपनी ताकत में जोड़ने की कोशिश कर रही है। अब यह इजरायल सरकार (Israeli Government) की स्वामित्व वाली एक कंपनी से छह हवाई टैंकर विमानों की खरीद के लिए करीब 8000 करोड़ रुपये का समझौता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved