img-fluid

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने ‘बिग बॉस 19’ के विनर, रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट

December 08, 2025

मुंबई: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी और कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के तमाम फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो पल आ गया है. विनर के नाम का ऐलान हो चुका है। बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बने हैं, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। गौरव को ईनाम में 50 लाख रुपये और टास्क में जीत कार मिली।

वहीं अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। फिनाले में शामिल होने के लिए कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और करण कुंद्रा जैसे कई सितारे पहुंचे थे। सलमान खान ने पहले बतौर विनर गौरव के नाम का एलान किया और फिर उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी सौंपी. जैसे ही खुलासा हुआ कि वो विजेता बन गए हैं वहां बैठे तमाम लोग उनके लिए तालिया बजाने लगे। उन्हें सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं मिली बल्कि उन्हें 50 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी भी मिली है। ये शो 24 अगस्त से शरू हुआ था। यानी 15 हफ्तों के बाद इसे अपना विनर मिला है।


शो में कितने कंटेस्टेंट शामिल हुए थे?
सलमान खान के इस टीवी रिएलिटी शो में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. वहीं फिर बाद में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई थी. यानी कुल 18 कंटेस्टेंट. आप इस सीजन के कंटेस्टेंट के पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

गौरव खन्ना (विनर)
फरहाना भट्ट (फर्स्ट रनरअप)
अमाल मलिक
तान्या मित्तल
प्रणित मोरे
अशनूर कौर
जीशान कादरी
आवेज दरबार
नगमा मिराजकर
नेहल चुडासमा
बसीर अली
अभिषेक बजाज
नतालिया जानोसजेक
नीलम गिरी
कुनिदा सदानंद
मृदुल तिवारी
शहबाज बदेशा (वाइल्ड कार्ड)
मालती चाहर (वाइल्ड कार्ड)

इन कंटेस्टेंट में से मेकर्स ने सबसे पहले पोलिश एक्ट्रेस नतालिया को बाहर निकाला था और फिर उसके बाद तुरंत ही नगमा मिराजकर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उसके बाद एक-एक करके सभी का सफर खत्म हो गया और फिर गौरव खन्ना,अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल के तौर पर इस सीजन को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट मिले थे और अब गौरव के रूप में विनर दुनिया के सामने है. अब उनके तमाम फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इस जीत के लिए बधाई दे रहे हैं। क्योंकि 17 लोगों को पीछे छोड़कर जीत का ताज अपने नाम करना एक बहुत बड़ी बात है।

Share:

  • सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved