img-fluid

Bigg Boss 19: ‘रियल लाइफ में…’ अभिषेक बजाज संग हुई नगमा मिराजकर की नोंक-झोंक

September 14, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बढ़ते दिन के साथ उनके बीच बॉन्डिंग और नोंक-झोंक के डायनेमिक्स बदल रहे हैं. घर में शाहबाज बदेशा पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर चुके हैं और उनकी सबके साथ बन रही है. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में मृदुल तिवारी संग उनकी तगड़ी लड़ाई हुई और अगले दिन सुलह भी हो गई. इन सबके बीच, शाहबाज ने अभिषेक बजाज के साथ मिलकर नगमा मिराजकर को उनके गेम को और स्ट्रॉन्गह करने और बेबाकी से अड़े रहने की की सलाह दी. लेकिन अभिषेक और नगम के बीच तीखी बहस हुई.



अभिषेक बजाज ने नतालिया के नॉमिनेशन के बाद की एक्टिवली गेल खेलने का उदाहरण देते हुए नगमा से कहा,”नतालिया को देखो – वह अब और ज्यादा एक्टिव हो गई है. जब से वो नॉमिनेट हुई है. तुम्हें भी देखना चाहिए, अपनी जगह ढूंढनी चाहिए और पूरी तरह से मौका लेना चाहिए. शब्द धोखा दे सकते हैं, लेकिन शरीर कभी झूठ नहीं बोलता.”

नगमा मिराजकर ने अभिषेक से कहा कि वह फालतू विवाद पैदा करने में विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा, “अगर कोई मेरे पास किसी मुद्दे के साथ नहीं आ रहा है और सब कुछ ठीक चल रहा है, तो मैं बिना वजह मुद्दा नहीं बनाना चाहती. मैं बस यह सीखना चाहती हूं कि बिना किसी कारण के लड़ाई किए बिना अधिक बेबाक कैसे बनूं?”



इन कंटेस्टेंट्स को पसंद नहीं करतीं नगमा मिराजकर
नगमा मिराजकर कहा कि नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट, बसीर अली और कुनिका सदानंद पसंद नहीं हैं. अभिषेक ने फिर भी नगमा को अपनी फीलिंग बयां करने के लिए कहा. उन्होंने कहा,”सोचो कि तुम्हें वे क्यों पसंद नहीं हैं और इसके बारे में बोलो. नतालिया को देखो – उसने पहले सबको देखा और अब वह पूरी तरह से बाहर आ चुकी है. तुम्हें यह जानना होगा कि गेम कैसे खेलना है और अपनी प्रेजेंस दिखानी है. बस इस हफ्ते सर्वाइव करो.”

अभिषेक बजाज ने दी कमजोरियों को छिपाने की सलाह
अभिषेक बजाज ने कहा, “मैं सोचता रहता हूं और जब जरूरत होती है तब दिखाता हूं, लेकिन मैं छोटे-मोटे मुद्दे नहीं बनाता. तुम्हें यह सीखना होगा कि अपनी जगह कैसे ढूंढनी है, अपनी ताकत को कैसे दिखाना है और अपनी कमजोरियों को छिपाना है.”

रियल लाइफ में खुद को बेबाक और स्ट्रॉन्ग मानती हैं नगमा मिराजकर
नगमा ने कहा, “रियल लाइफ में मैं यहां दिखाए गए से कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग और मुखर हूं. शायद मैं घर की सिचुएशंस को समझ नहीं पा रही हूं और इसलिए रिएक्शन नहीं दे रही हूं. लेकिन मैं बिना किसी कारण के मुद्दे नहीं बना सकती.” बता दें, इस हफ्ते नगमा अपने बॉयफ्रेंड, अवेज दरबार के साथ एविक्शन के लिए नॉमिनेट हैं. इनके अलावा नतालिया जानोसेक और मृदुल तिवारी भी नॉमिनेट हैं.

Share:

  • प्रियंका गांधी के वायनाड दौरे के बीच 2 आत्महत्याएं, कांग्रेस के सामने नई मुसीबत; क्या वजह

    Sun Sep 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । केरल(Kerala) के पहाड़ी जिले वायनाड(District Wayanad) में पार्टी के 2 कार्यकर्ताओं की आत्महत्याओं ने कांग्रेस(Congress) को मुश्किल में डाल दिया है। यह ऐसे समय हुआ जब सांसद प्रियंका गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद हैं। एक घटना पिछले साल और दूसरी एक दिन पहले की है। वायनाड के मुल्लानकोली में स्थानीय पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved