मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बढ़ते दिन के साथ उनके बीच बॉन्डिंग और नोंक-झोंक के डायनेमिक्स बदल रहे हैं. घर में शाहबाज बदेशा पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर चुके हैं और उनकी सबके साथ बन रही है. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में मृदुल तिवारी संग उनकी तगड़ी लड़ाई हुई और अगले दिन सुलह भी हो गई. इन सबके बीच, शाहबाज ने अभिषेक बजाज के साथ मिलकर नगमा मिराजकर को उनके गेम को और स्ट्रॉन्गह करने और बेबाकी से अड़े रहने की की सलाह दी. लेकिन अभिषेक और नगम के बीच तीखी बहस हुई.
नगमा मिराजकर ने अभिषेक से कहा कि वह फालतू विवाद पैदा करने में विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा, “अगर कोई मेरे पास किसी मुद्दे के साथ नहीं आ रहा है और सब कुछ ठीक चल रहा है, तो मैं बिना वजह मुद्दा नहीं बनाना चाहती. मैं बस यह सीखना चाहती हूं कि बिना किसी कारण के लड़ाई किए बिना अधिक बेबाक कैसे बनूं?”
अभिषेक बजाज ने दी कमजोरियों को छिपाने की सलाह
अभिषेक बजाज ने कहा, “मैं सोचता रहता हूं और जब जरूरत होती है तब दिखाता हूं, लेकिन मैं छोटे-मोटे मुद्दे नहीं बनाता. तुम्हें यह सीखना होगा कि अपनी जगह कैसे ढूंढनी है, अपनी ताकत को कैसे दिखाना है और अपनी कमजोरियों को छिपाना है.”
रियल लाइफ में खुद को बेबाक और स्ट्रॉन्ग मानती हैं नगमा मिराजकर
नगमा ने कहा, “रियल लाइफ में मैं यहां दिखाए गए से कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग और मुखर हूं. शायद मैं घर की सिचुएशंस को समझ नहीं पा रही हूं और इसलिए रिएक्शन नहीं दे रही हूं. लेकिन मैं बिना किसी कारण के मुद्दे नहीं बना सकती.” बता दें, इस हफ्ते नगमा अपने बॉयफ्रेंड, अवेज दरबार के साथ एविक्शन के लिए नॉमिनेट हैं. इनके अलावा नतालिया जानोसेक और मृदुल तिवारी भी नॉमिनेट हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved