img-fluid

Bigg Boss 19: क्या पहले से फिक्स है बिग बॉस 19 का विनर? क्‍यों निकली ट्रॉफी की बात

August 29, 2025

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का शानदार आगाज 24 अगस्त को हो चुका है। इस शो में इस बार भी टीवी से लेकर बॉलीवुड और कई जाने माने यूट्यूबर्स ने एंट्री ली है। शो के शुरू हुए महज पांच दिन ही हुए हैं और कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आने लगे। घर में आते ही कंटेस्टेंट के बीच जमकर युद्ध भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में हाल ही में घर में दो कंटेस्टेंट के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक ने खुद के विनर होने की बात कही। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

जीशान ने किया गौरव को पोक

दरअसल, घर में एंट्री के साथ ही गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली है। दोनों के बीच कभी दाल को लेकर तो कभी बर्तन को लेकर घमासान होता नजर आया। ऐसे में जब जीशान ने गौरव को किसी बात पर पोक किया तो उनके मुंह से जो निकला उसने इस सीजन के विनर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरव ने दिखाया जीशान को आईना



जीशान कादरी ने गौरव खन्ना को पोक करते हुए कहा, ‘इस हफ्ते तू शो से बाहर होगा।’ इस पर गौरव ने जो कहा उसे सुनकर जीशान की बोलती बंद हो गई। गौरव ने बड़े ही कांफिडेंस के साथ उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘जब मैं ट्रॉफी लिफ्ट करूंगा, तो आप तालिया बजाना।’ गौरव का कांफिडेंस से इस सीजन के विनर बनने की बात अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा कर रही है कि क्या इस सीजन का विनर पहले से ही तय है।

बिग बॉस 19 में इन कंटेस्टेंट्स की हुई एंट्री

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल ने एंट्री की है।

Share:

  • कहीं बौखला ना जाएं डोनाल्ड ट्रंप! शी जिनपिंग और पुतिन से पीएम मोदी की मुलाकात कितनी अहम?

    Fri Aug 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । टैरिफ वॉर (Tariff War)की वजह से भारत (India )और अमेरिका(America) के रिश्ते बेहद जटिल हो गए हैं। वहीं भारत ने अमेरिका की शर्तों(US conditions) पर समझौता करने की जगह इस टैरिफ का तोड़ निकालने का रास्ता चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की यात्रा पर रवाना होने से पहले ही बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved