मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का शानदार आगाज 24 अगस्त को हो चुका है। इस शो में इस बार भी टीवी से लेकर बॉलीवुड और कई जाने माने यूट्यूबर्स ने एंट्री ली है। शो के शुरू हुए महज पांच दिन ही हुए हैं और कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आने लगे। घर में आते ही कंटेस्टेंट के बीच जमकर युद्ध भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में हाल ही में घर में दो कंटेस्टेंट के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक ने खुद के विनर होने की बात कही। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
जीशान ने किया गौरव को पोक
दरअसल, घर में एंट्री के साथ ही गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली है। दोनों के बीच कभी दाल को लेकर तो कभी बर्तन को लेकर घमासान होता नजर आया। ऐसे में जब जीशान ने गौरव को किसी बात पर पोक किया तो उनके मुंह से जो निकला उसने इस सीजन के विनर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरव ने दिखाया जीशान को आईना
बिग बॉस 19 में इन कंटेस्टेंट्स की हुई एंट्री
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल ने एंट्री की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved