मुंबई। रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान (Salman khan) नहीं बल्कि दिग्गज फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी। नए प्रोमो वीडियो में फराह खान कुनिका सदानंद, बशीर अली (Farah Khan Kunika Sadanand, Basheer Ali) और नेहल चुदास्मा को लताड़ती नजर आ रही हैं। कुनिका सदानंद को होस्ट फराह खान को भी एटिट्यूड दिखाते देखा जा सकता है। जिस वक्त फराह उन्हें समझा रही हैं, तब कुनिका उन्हें भी अजीब से एक्सप्रेशन्स देती दिख रही हैं।
फराह ने कुनिका को दिखाया आईना
फराह खान ने कुनिका सदानंद से कहा, “कुनिका जी, यह जो घर में आपका रवैया है कि किसी की प्लेट से आपने खाना निकलवाकर वापस रख दिया। यह हम सभी के लिए शॉकिंग है।” फराह खान ने कुनिका से कहा कि आप सीधे परवरिश पर चली जाती हैं, और यह बहुत गलत है। फराह खान ने कहा कि हमारा या किसी का भी कोई हक नहीं बनता है किसी को उसकी परवरिश को लेकर टोकना। होस्ट फराह ने कहा कि आपको लगता है कि आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं, आप पागलपन की हद तक लोगों को कंट्रोल कर रही हैं।
फराह खान की बातों पर प्रोमो वीडियो में कुनिका को लगातार अजीब से हाव-भाव दिखाते देखा जा सकता है। जहां कुनिका को फराह खान ने आईना दिखाया, तो वहीं बशीर अली और नेहल चुदास्मा को भी फराह खान ने लताड़ा। नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान बशीर अली से कह रही हैं, “बशीर को ऐसा लगता है कि वो गलत सीजन में आ गए हैं। उनके शब्दों में तो आप सभी चिट कंटेस्टेंट हैं।” फराह खान तब बशीर का मजाक बनाते हुए कहती हैं कि आपको शो में कौन से कंटेस्टेंट चाहिए थे बता दीजिए, हम सभी को रिप्लेस कर देंगे।
नेहल की भी जमकर लगाई क्लास
इस वीकेंड का वार में फराह खान नेहल की भी क्लास लगाएंगी। सही मुद्दे पर नहीं बोलने और अटेंशन लेने की बात पर फराह ने नेहल से कहा, “जहां नेहल को मुद्दा बनाना चाहिए, वहां नेहल बस खड़ी थीं और बस हां में हां मिलाए जा रहे थीं। आप लोग जो करते हैं ना, यह फेमिनिज्म को 100 साल पीछे लेकर जा रहा है। आपको इतना ज्यादा अटेंशन मिल रहा था कि एक वक्त पर आकर आपने इसे एन्जॉय करना शुरू कर दिया।” नेहल ने बीच में बोलने की कोशिश की, लेकिन फिर फराह की बातों पर वह बैकफुट पर आती दिखाई पड़ीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved