मुंबई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की कंटेस्टेंट रहीं नगमा मिराजकर ने बताया है कि उनके मुताबिक कौन से खिलाड़ी टॉप 6 का हिस्सा बन सकते हैं। आवेद दरबार के साथ बिग बॉस हाउस में दाखिल हुईं नगमा को पिछले हफ्ते बिग बॉस हाउस से एविक्ट कर दिया गया था। यह एक डबल एविक्शन था जिसमें नगमा के साथ-साथ नतालिया को भी बेघर कर दिया गया। एविक्टेड कंटेस्टेंट नगमा के मुताबिक उनके बॉयफ्रेंड आवेद दरबार तो टॉप 6 में पहुंचने का दम रखते ही हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने 5 नाम और भी दिए।
नगमा मिराजकर ने बताया कि उनके मुताबिक प्रणित मोरे, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज भी टॉप 6 में शामिल हो सकते हैं। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना जहां अभी तक खास सक्रिय नहीं दिखे हैं, वहीं प्रणित मोरे भी ज्यादातर वक्त दूसरों के मुद्दों में लाइमलाइट ढूंढते नजर आए हैं। हालांकि अभिषेक बजाज, आवेज दरबार और अशनूर कौर समेत मृदुल तिवारी ने अलग-अलग वजहों से काफी लाइमलाइट ली है और दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है।
नगमा की भविष्यवाणी पर क्या बोली पब्लिक?
बात इस पर पब्लिक के रिएक्शन की करें तो एक फॉलोअर ने लिखा- लिस्ट में बशीर का नाम भी होना चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा- गलत अनुमान, इसीलिए नगमा खेल से बाहर है। एक फॉलोअर ने लिखा- ये नहीं जाएंगे। कर ही क्या रहे हैं, दूसरी वाली टीम ठीक है। किसी ने इन 6 को बिग बॉस हाउस में अभी तक के सबसे ठंडे कंटेस्टेंट बताया तो किसी ने लिखा कि नगमा खेल को समझ ही नहीं पाई इसीलिए एविक्ट हो गईं। असल में कौन खेल में अपनी रफ्तार कायम रखते हुए टॉप 6 तक पहुंच पाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved