मुंबई। पिछले कई महीनों से टीवी की दुनिया की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नागिन फ्रंचाइजी की नई नागिन (Naagin) का इंतजार हो रहा था। अफवाह तो थी की बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रहीं प्रियंका चाहर चौधरी नागिन (Priyanka Chahar Chaudhary ) बनने वाली हैं। लेकिन अब खुद एकता कपूर ने सलमान खान के सामने पूरी दुनिया को अपनी नई नागिन प्रियंका से मिलवाया। एकता कपूर बिग बॉस 19 पर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क परफॉर्म किया और फिर अपनी नई नागिन से मिलवाया। प्रियंका ने नागिन बन पहले एक शानदार डांस परफॉरमेंस दी और फिर सलमान के साथ मुलाकात।
प्रियंका ने जताई खुशी
प्रियंका ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, “मुझे आज भी याद है जब बिग बॉस 16 में एकता मैम ने कहा था कि उन्होंने अपनी अगली नागिन ढूंढ ली है। आज जब उन्होंने वो वादा निभाया है, तो यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का पल है। नागिन सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक इमोशन है जो एक एक्ट्रेस की सीमाओं को परखता है।” उन्होंने आगे कहा, “इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है। सलमान सर और लाखों ऑडियंस के सामने नागिन के रूप में सामने आना मानो किस्मत की लिखी कहानी हो। मैं कलर्स और बालाजी टेलीफिल्म्स की शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।” अब नागिन के टेलीकास्ट होने का इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved