img-fluid

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का ट्रॉमा जारी, बोलीं, मुझे नहीं समझ आ रहा है कि मैंने…

December 10, 2025

मुंबई। तान्या मित्तल (Tanya Mittal)  ‘बिग बॉस 19’ (Biss Boss 19) से बाहर निकलने के बाद ट्रॉमा में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि उन्होंने नाम कमाया है या खराब किया है। दरअसल, मंगलवार के दिन पैप्स ने तान्या को स्पॉट किया और उनसे पूछा कि जब शो के होस्ट सलमान खान ने आपसे कहा कि आप ‘बिग बॉस’ को एक अलग लेवल पर लेकर गईं तब आपको कैसा लगा? इस पर तान्या ने कहा, ‘मुझे नहीं समझ आ रहा है कि मेरा कोई नाम हुआ है या मैंने कुछ अच्छा किया है क्योंकि अंदर मुझे सिर्फ बुरा बोला जा रहा था।’
‘मेरे मन में बहुत ट्रॉमा हो गया है’

तान्या ने आगे कहा, ‘जो लोग बाहर से आ रहे थे वो भी मजाक उड़ा रहे थे। घरवाले भी मजाक उड़ा रहे थे तो मैंने ये बोला था कि 105 दिन अगर आपको झूठा बोला जाए, आपको बेइज्जत किया जाए तो एक पाॅइंट के बाद आप भी मानने लगते हो कि शायद मैं झूठी हूं तो वो मेरे मन में बहुत ट्रॉमा हो गया है।’
‘मेरे घरवालों ने मुझे बहुत इज्जत दी है’

[relopst]
तान्या ने आखिरी में कहा, ‘मैंने अपने भाई को बोला है कि हम एक बार मम्मी के पास चले जाते हैं या डॉक्टर से मिल लेते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मेरे लिए अच्छा हुआ है क्योंकि वो जो बातें हैं वो मैं भुला नहीं पा रही हूं क्योंकि मेरे घरवालों ने मुझे बहुत इज्जत दी है। मैं कह रही हूं न आप इन्हें बाउंसर बुला रहे हो ताे मुझे अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि ये सारे मेरे भाई हैं।’

कहां की हैं तान्या मित्तल?
तान्या मध्यप्रदेश के एक शहर ग्वालियर से हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ में कई बड़े-बड़े दावे किए थे जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आई। उनके इन दावों पर स्टैंडअप कॉमेडियन्स, सलमान खान और ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स ने खूब जोक्स मारे थे जिसकी वजह से तान्या इस वक्त ट्रॉमा में हैं।

Share:

  • जोश- जुनून के बिना नहीं बढ़ पाएंगे आगे... सचिन तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ियों को दिया 'गुरु मंत्र'

    Wed Dec 10 , 2025
    मुंबई। क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज (Former Great batsman) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने युवा खिलाड़ियों (Young Players) को सफल होने के लिए गुरुमंत्र दिया है। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में मंगलवार को कहा कि युवा खिलाड़ी जुनून और जोश के बिना आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने युवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved