img-fluid

Bigg Boss 19: बिग बॉस में खत्म होगा सालों पुराना कैप्टन्सी टास्क

August 03, 2025

मुंबई। सलमान खान (Salman khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस बार काफी कुछ नया होने वाला है। राजनीति वाली थीम के साथ मेकर्स शो में काफी कुछ ऐसा लाने जा रहे हैं जो बिग बॉस के इतिहास में पहले कभी देखने को नहीं मिला। उदाहरण के लिए तीन होस्ट, AI कंटेस्टेंट और अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक इस सीजन में कैप्टन्सी टास्क नहीं करवाए जाएंगे। हर सीजन में घर का एक कप्तान हुआ करता था जिसके पास स्पेशल पावर्स होती थीं, लेकिन इस बार वैसा नहीं होगा।


कैप्टन्सी टास्क की जगह लेंगे चुनाव
टेलीचक्कर की एक पोस्ट के मुताबिक बिग बॉस के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नया ट्विस्ट लाया है। इस सीजन से कैप्टन बनाने की बजाए खिलाड़ी वोटिंग करेंगे और इसकी जगह लेगा इलेक्शन बैटल। यानि बिग बॉस हाउस में अब चुनाव होगा जिसके आधार पर लोग घर का नेता चुनेंगे। लेकिन यह लोकतांत्रिक तरीका घरवालों और बिग बॉस के दर्शकों को कितना पसंद आता है, यह देखना होगा। बिग बॉस हाउस में हर साल मेकर्स कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बात बदलावों की लिस्ट लगातार लंबी होती दिख रही है।

कमेंट बॉक्स में पब्लिक का रिएक्शन

बिग बॉस हाउस में चुनाव कराकर घर का नेता चुनने वाला यह कॉन्सेप्ट सुनने में जितना दिलचस्प लग रहा है इस पर पब्लिक का रिएक्शन उतना ही अटपटा है। एक फॉलोअर ने लिखा- क्या सच में.? बिग बॉस 13 के बाद से हर बार ये लोग इसी तरह कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और हर बार टीआरपी औंधे मुंह गिर पड़ती है। एक शख्स ने लिखा सुनने में अच्छा लग रहा है लेकिन मुझे लग नहीं रहा कि मेकर्स इस कॉन्सेप्ट को ठीक से लागू कर पाएंगे। एक बात जिसका दर्शकों को सबसे ज्यादा डर है, वो है बार-बार होस्ट बदला जाना।

क्या लोगों को पसंद आएगा होस्ट बदलना?

बता दें कि सलमान खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। उनके पास वक्त ज्यादा नहीं होगा, वह ऐसे में बिग बॉस को कितना समय दे पाते हैं यह देखना होगा। सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी और उनकी अगली फिल्म ‘गलवान’ को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में सभी को पता है कि सलमान खान बिग बॉस के साथ-साथ फिल्मों पर अपना मुख्य फोकस रखेंगे, लेकिन क्या बार-बार होस्ट बदला जाना लोगों को पसंद आएगा?

Share:

  • अमेरिका में बेरोजगारी बताने पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ही अफसर को हटाया

    Sun Aug 3 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने शुक्रवार को श्रम सांख्यिकी ब्यूरो (BLS) की आयुक्त एरिका मैकएंटार्फर (Erica McEntarfer) को बर्खास्त करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई जुलाई महीने की रोजगार रिपोर्ट आने के बाद की गई। इस रिपोर्ट में नौकरियों में वृद्धि धीमी होने और मई-जून के आंकड़ों में भारी कमी की जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved