मुंबई। बिग बॉस का 19 (Bigg Boss 19) वां सीजन ऑडियंस फेवरिट बना हुआ है। इस सीजन ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब बताया जा रहा है टीआरपी (TRP) को देखते हुए मेकर्स ये शो तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इस सीजन में घर में नजर आने वाले कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमल मलिक और अभिषेक बजाज की लड़ाई वायरल हो गई थी। तान्या मित्तल अपने बड़बोले रवैए के लिए खबरों में बनी हुई हैं। कुनिका इस उम्र में गेम खेलने के लिए और गौरव खन्ना जैसे कंटेस्टेंट बचकर गेम में आगे बढ़ रहे हैं।
वायरल हो रहे हैं कंटेस्टेंट
शो के एक्सटेंशन की खबर के साथ अब ये भी मना जा रहा है कि अब नए चेहरे भी दिखने वाले हैं। ऐसा हो सकता है कि मेकर्स अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए कुछ नए चेहरों को शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर ले आए। वैसे इस सीजन में कंटेस्टेंट ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इनमें शाहबाज़ और अभिषेक की ऑन-ऑफ दोस्ती और लड़ाई, अमाल मलिक का स्ट्रेटेजिक गेमप्ले, और तान्या मित्तल की रईसी और का पल-पल बदलता पैंतरा ऑडियंसों के बीच खूब छाया हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved