img-fluid

Bigg Boss 19 : फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट हुए इमोशनल, गौरव ने कहा- ‘मेरी पत्नी ने…’

December 05, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (salman khan) का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शो के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं और फैंस को जल्द ही इस सीजन का विनर मिज जाएगा। ऐसे में अब इतने महीने घर में बिताने के बाद कंटेस्टेंट इस घर को छोड़ने और अपनी जर्नी को याद करके काफी इमोशनल हो रहे हैं। इसी बीच अब शो को नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को याद कर इमोशनल होते नजर आए।



पत्नी के बारे में बात कर रोने लगे गौरव
‘बिग बॉस 19’ के फिनाले से पहले शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस कहते हैं कि हर किसी की जिंदगी में ढेरों उतार चढ़ाव आए हैं। अब मैं आपको भी ये मौका देना चाहता हूं कि अपनी जर्नी शेयर करें। ऐसे में गौरव खन्ना अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए रोने लगते हैं। वो कहते हैं कि मेरी पत्नी ने लाइफ में बहुत सेक्रिफाइज किए हैं।

तान्या ने बताई अपनी सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

तान्या मित्तल भी खुद के बारे में बात करते हुए इमोशन होती नजर आईं। तान्या कहती हैं कि 2024 में मेरे साथ एक बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई। ये कहते हुए वो रोना शुरू कर देती हैं। इसके बाद प्रणित मोरे कहते हैं कि मेरा एक बहुत बड़ी सपना था कि मैं अपने मां-पापा के लिए एक घर लूं। हमने 26 साल रेंट के घर में ही रहे। मेरा वो सपना जुलाई 2025 में पूरा हुआ। घरवाले अपनी पर्सनल बातों को शेयर कर काफी इमोशन हुए।

Share:

  • तमिलनाडुः HC के आदेश की अवहेलना... विवादित पत्थर स्तंभ पर आदेश के बाद भी नहीं जलाया दीपक

    Fri Dec 5 , 2025
    चेन्नई। मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) की मदुरई बेंच (Madurai Bench) ने बुधवार को एक तीखे शब्दों वाला अवमानना आदेश (Contempt order) जारी किया। यह आदेश इसलिए जारी किया गया क्योंकि अधिकारियों ने तिरुप्परंकुंद्रम (Thirupparankundram) पहाड़ी पर स्थित विवादित पत्थर स्तंभ- दीपथून (Stone pillar- Deepathoon) पर कार्तिगई दीपम त्योहार (Karthigai Deepam festival) का दीपक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved