मुंबई। बीते कुछ हफ्तों से बिग बॉस 19 में कोई बड़ा एविक्शन (Eviction) नहीं हुआ है। बशीर अली के बाद कोई ऐसा एविक्शन नहीं हुआ है जिसने घरवालों समेत बाहर वालों के भी होश उड़ा दिए हों। लेकिन आने वाले वक्त में ऐसा जरूर हो सकता है। बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार में जहां कोई एक घरवाला एविक्ट हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ खबर है कि इसी हफ्ते में मिड वीक एविक्शन के जरिए किसी एक या दो खिलाड़ियों का बिग बॉस हाउस में सफर खत्म हो जाएगा।
खत्म होगा इस कंटेस्टेंट का सफर?
बिग बॉस में इससे पहले भी एक मिड वीक एविक्शन हो चुका है और अब इस हफ्ते किसका सफर बिग बॉस हाउस में खत्म होने जा रहा है इस सवाल का जवाब भी दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है। एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- फरहाना के बाहर हाने का चांस सबसे ज्यादा है। एक यूजर ने वोटिंग करवाई है जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने फरहाना के नाम पर वोट किया है और दूसरे नंबर पर शहबाज रहे हैं।
कुछ हफ्तों से फीका चल रहा गेम
मृदुल तिवारी के लिए भी काफी वोट आए हैं। बता दें कि तान्या मित्तल और फरहाना अख्तर बीते कुछ हफ्तों से लगातार घर में कटी-कटी बनी हुई हैं। लेकिन क्या वो गेम में वापसी करेंगी? इस बात की संभावना भी काफी कम नजर आ रही है। फिलहाल अभी बड़ा सवाल यह है कि बिग बॉस 19 से इस हफ्ते किसका सफर खत्म होने जा रहा है। शो के बारे में अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved