मुंबई। सलमान खान (salman khan) का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) ने पूरे सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, अब ये अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। कल यानी 7 दिसंबर को ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले हैं। ऐसे में अब हर किसी धड़कनें तेज हो चुकी हैं कि इस सीजन के विनर की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। इस बीच अब शो के विनर को लेकर इंटरनेट पर कुछ सुगबुगाहट सुनने को मिली है। लेकिन अब विनर को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसे सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। तो आइए जानते हैं…
लास्ट मूवमेंट पर कुछ चेंज हो सकता है
सनी ने आगे कहा, ‘अब ये जितवा रहे हैं किसी और को ऐसा सौ परसेंट तय हो चुका है। अब लास्ट मूवमेंट पर कुछ चेंज हो जाए तो अलग बात है, लेकिन ये बात पक्की आई है। इसके बावजूद आप जमकर वोट करो उसे जो डिजर्व करता है कि इनका दिमाग घूम जाए। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन जो डिजर्व करता है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved