
मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood superstar Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 (Reality TV shows Bigg Boss 19) का नया प्रोमो वीडियो ( New Promo Video) जारी कर दिया गया है। रविवार को शहबाज बदेशा इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Wild card contestant.) के तौर पर घर में दाखिल होंगे। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शहनाज गिल और मुनव्वर फारुकी (Shehnaaz Gill and Munawar Farooqui.) के अलावा कुछ घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके दोस्त और परिवार के सदस्य भी पहुंचेंगे। प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारुकी घरवालों को रोस्ट करते दिख रहे हैं, लेकिन मौका पड़ने पर वह एक पंच सलमान के ऊपर भी मार देते हैं।
मुनव्वर ने खींची सलमान की टांग
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घरवालों को सपोर्ट करने आया एक कपल जब प्रणित मोरे पर तंज कसते हुए कहता है कि क्या हाल है भाई, तू जब से घर में है, तब से कॉमेडी का सीन सही चल रहा है। फिर साथ आई लड़की कहती है कि हम दोनों का भी साथ में एक हैश टैग है। पूछने पर वह बताती हैं कि उन्होंने अपने और अपने पार्टनर के साथ मिलकर सल्लू हैशटैग तैयार किया है। इस पर मुनव्वर फारुकी फौरन पंच मारते हैं और कहते हैं- आप दोनों की शादी नहीं होगी कभी।
#WeekendKaVaar Tomorrow Promo – Shehbaz entered as wildcard. Shehnaz Gill come to support him. pic.twitter.com/gaUeOUKkSd
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 6, 2025
हंसी नहीं रोक पाए सभी कंटेस्टेंट
सलमान खान के लिए भी अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। मुनव्वर फारुकी और घर के अंदर बैठे सभी कंटेस्टेंट भी हंस देते हैं। लेकिन सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी और घरवालों को सपोर्ट करने आए इन मेहमानों को क्या जवाब दिया? इस सवाल का जवाब तो हमें एपिसोड देखने के बाद ही मिलेगा। बता दें कि बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते कई खिलाड़ियों के ऊपर एविक्शन की तलवार लटक रही थी, लेकिन किसी को भी बाहर नहीं किया गया है। वहीं खबर है कि मेकर्स वहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शहबाज बदेशा को शो में लाने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved