
मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के बीच विवाद कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. दरअसल, अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) इतने उदास हैं कि वह जहर खाने को तैयार हैं. उनका कहना है कि वह घर के अंदर हो रही घटनाओं से खुश नहीं हैं.
प्रतीक सहजपाल ने अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) को चेतावनी दी कि वह कभी भी इस तरह के गलत काम में करने की ना सोचें. प्रतीक ने कहा कि ‘बिग बॉस'(Big Boss) आपको घर छोड़ने के लिए कह सकते हैं. वह अफसाना खान(Afsana Khan) की घटना का उदाहरण भी देते हैं और बताते हैं कैसे उन्हें घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved