img-fluid

बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने किया अपने बचपन का खुलासा, आर्थिक तंगी के चलते करती थीं सिलेंडर डिलीवर

February 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बिग बॉस 16 (bigg boss 16) में नजर आईं अर्चना गौतम (Archana Gautam) घर-घर में फेमस हो गई हैं. अर्चना ने बिग बॉस के घर में रहते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. उनकी बातों और हरकतों को पसंद करने के साथ-साथ उनका मजाक भी बनाया गया. भले ही अर्चना शो को जीत ना पाई हों, लेकिन अच्छी फैंस फॉलोइंग (fans following) उन्हें मिल गई है. अब अर्चना गौतम ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है.

गरीबी में बीता अर्चना का बचपन
अर्चना गौतम का जन्म उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुआ था. काम के चलते वो मुंबई शिफ्ट हुई थीं. उन्होंने रियलिटी शो सेल्स का बाजीगर से पहचान पाई. इस शो में उन्होंने सेल्स डिपार्टमेंट एम्प्लोई के रूप में हिस्सा लिया था और जज रवि किशन को इंप्रेस किया था. इसके बाद वो मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में गईं. अर्चना बताती हैं कि बचपन में वो पैसे कमाने के लिए खाली सिलेंडर डिलीवर किया करती थीं.


वो बताती हैं कि साल 2007-2008 में उनका परिवार आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहा था. सिद्धार्थ कन्नान से बातचीत में अर्चना गौतम ने कहा, ‘फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं होती थी बचपन में थोड़ा सा बड़े में. खाली सिलेंडर की डिलीवरी करना, उससे मुझे 10-20 रुपये आते थे. मैं साइकिल या बाइक पर ले जाकर ऐसा करती थी.’

जब नौकरी से निकाला गया
अर्चना ने आगे बताया, ‘मेरी पहली जो जॉब थी, टेलीकॉलिंग की जॉब थी. उसमें मुझे 6000 महीना मिलता था. मुझे इंग्लिश आती नहीं थी तो मैं कोशिश करती थी कि हिंदी में बात कर लूं लेकिन कोई मेरा फोन ही नहीं उठाता था, लोग फोन काट देते थे. तो उन्होंने मुझे निकाल दिया था नौकरी से क्योंकि कोई डील ही नहीं हो रही थी. फिर उससे बड़ी, 10 हजार-12 हजार, ऐसा करते-करते जॉब की. और फिर मैंने सेटलमेंट किया.’

अर्चना गौतम ने ये भी कहा कि जिस कंपनी में आखिरी बार उन्होंने काम किया था वो बंद हो गई थी. इसके बाद वो मेरठ वापस गईं. वहीं उन्हें रवि किशन के शो में हिस्सा लेने का मौका मिला था और उनकी जिंदगी बदल गई. साल 2014 में अर्चना मिस उत्तरप्रदेश बनी थीं. इसके बाद 2018 में उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया का खिताब जीता. उन्हें पहचान बिग बॉस 16 से मिली. इस शो में वो थर्ड रनर अप रहीं और रैपर एमसी स्टैन ने शो को जीता.

Share:

  • उज्जैन में लगी 3 किमी लंबी कतार

    Sat Feb 18 , 2023
    उज्जैन । महाकाल मंदिर के पट आज रात 2 बजे ही खुल गए। सुबह बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में शृंगार किया गया। मंदिर के बाहर 3 से 4 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है। यहां सुबह 8 बजे तक 2 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके थे। शिवरात्रि को देखते हुए भक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved