
मुम्बई। बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा (Bigg Boss fame Mannara Chopra’) के पिता, एडवोकेट रमन राय हांडा (Advocate Raman Rai Handa) का 16 जून को निधन हो गया है। परिवार और जानने वालों के लिए यह बेहद दुखद खबर है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके जाने से उनकी दोनों बेटियां मन्नारा और मिताली (Both daughters Mannara and Mithali) व उनकी पत्नी कामिनी सदमे में हैं।
प्रियंका के मामा थे रमन राय हांडा
रमन राय हांडा को परिवार का मजबूत सहारा माना जाता था। रमन हांडा दिल्ली उच्च न्यायालय में वकील के रूप में कार्यरत थे। उनकी शादी प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बुआ कामिनी चोपड़ा से हुई थी। उनके जाने से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि उनके जानने वाले और रिश्तेदार भी गहरे शोक में हैं।
18 जून को होगा अंतिम संस्कार
परिवार की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अम्बोली श्मशान घाट में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य – पत्नी कामिनी, बेटियां मन्नारा और मिताली, और अन्य करीबी रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved