img-fluid

Bigg Boss: निम्रित कौर ने खोले बिग बॉस के राज, बोलीं यहां होती है…

September 26, 2024

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जल्द शुरू होने जा रहा है। मेकर्स ने प्रीमियर की तारीख और समय दोनों एक प्रोमो वीडियो के साथ जारी कर दिए हैं और अब इंतजार है उस घड़ी का जब दबंग खान फिर एक बार छोटे पर्दे पर अपने फैंस के लिए हाजिर होंगे। टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ स्क्रिप्टेड है या नहीं? यह एक ऐसा सवाल है जो बहुत लंबे वक्त से पूछा जाता रहा है। लेकिन इसका कोई सीधा-साफ जवाब कभी नहीं मिला। किसी ने कहा कि शो स्क्रिप्टेड है तो किसी ने कहा कि शो में जो भी नजर आता है वो बहुत अनायास होता है।


निम्रित कौर ने खोले बिग बॉस के राज
लेकिन अब बिग बॉस का हिस्सा रहीं निम्रित अहलूवालिया ने एक अलग ही एंगल बताया है। रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए बिग बॉस 16 का हिस्सा रहीं निम्रित कौर अहलूवालिया ने बताया, “यहां तक कि बिग बॉस में भी जब आप देखते हैं कि किसी कई बार किसी कंटेस्टेंट को कनफेशन रूम में बुलाया जाता है ताकि आपको कुछ ज्ञान दिया जा सके, शायद वो इसलिए होता है कि आपको चाभी लगाई (उकसाया जा सके) जा सके।”



होती है लोगों को भड़काने की कोशिश
एक खास बातचीत में निम्रित ने कहा कि हर बार वीकेंड का वार सेगमेंट में आप देखते हैं कि पूछा जाता है आपको क्या लगता है, सबसे बेवकूफ कौन है इस घर में? और फिर सब लोग वो तख्ती पकड़कर नाम दे रहे है। तो एक तरह से वो लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं। ताकि वो एक दूसरे के खिलाफ कुछ करना शुरू करें। निम्रित कौर ने कहा कि तो इस तरह की चीजें जाहिर तौर पर निर्देशित की जाती हैं। मैं भी इसके लिए टीम को ब्लेम नहीं करूंगी।

बिग बॉस में इस तरह किया जाता है कंट्रोल
निम्रित ने कहा कि मैं कल्पना करती हूं कि आप घर में ऐसे ही लोगों को छोड़ दें और उन्हें हारने दें फिर। मतलब अगर आप उन्हें कोई निर्देश नहीं देंगे तो आपको शो से फिर क्या ही कॉन्टेंट मिलेगा? निम्रित कौर ने कहा, “तो इस तरह चीजों को कई मायनें में कंट्रोल किया जाता और खतरों के खिलाड़ी में भी इसी तरह से चीजें होती हैं।” बता दें कि निम्रित कौर अहलूवालिया अपने टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। फिर उन्हें बिग बॉस से एक अलग ही लेवल का फेम मिला।

Share:

  • झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी हुई डीरेल, 15 ट्रेनों के रूट बदले गए, जांच में जुटी आरपीएफ

    Thu Sep 26 , 2024
    रांची। झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में एक ट्रेन हादसा (Train accident) हुआ है। दरअसल एक मालगाड़ी पटरी (Goods train) से उतरकर ( derailed) पलट गई। इस हादसे के चलते कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई है और वहीं कई ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved