मुंबई (Mumbai)। ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के पहले वीकेंड का वार पर पायल मलिक एलिमिनेट (Payal Malik Eliminate) हो गईं। ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ (Bigg Boss OTT 3) के होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने वोट्स के आधार पर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल को घर से बेघर कर दिया है। पायल के जाने के बाद जहां उनकी सौतन कृतिक मलिक रोने लगीं। वहीं उनके पति अरमान खुश हो गए। उन्होंने कृतिका को गले लगाते हुए कहा, ‘मैं खुश हूं।’ इतना ही नहीं, अरमान ने खुश होने का कारण भी बताया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
पायल ने निकलने से पहले कृतिका से की बात
पायल का नाम अनाउंस होने के बाद अरमान और कृतिका उन्हें बाहर छोड़ने गए। कृतिका ने पायल से कहा, ‘मुझे पता है बाहर तू है संभाल लेगी। हम भी आ रहे हैं।’ पायल बोलीं, ‘बहुत जल्दी मत आना। लास्ट तक खेलना।’ इसके बाद पायल चली गईं और कृतिका रोने लगीं। कृतिका को गले लगाकर अरमान बोले, ‘कोई बात नहीं। अगर तीनों में से दो आते और एक बाहर रहता तो? कम से कम तुम लोगों ने एक्सपीरियंस तो किया। देखा तो कितना मुश्किल होता है। बस वो घर गई। मैं चाहता था कि वो लड़े करे, लेकिन वो घर गई। मैं खुश हूं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved