मुंबई (Mumbai)। टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (TV’s controversial reality show Bigg Boss) का 16वां सीजन अब अपने फिनाले की ओर बढ़ गया है। सलमान खान (salman khan) का का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का 16वां सीजन शुरुआती दिनों में काफी बोरिंग चल रहा था लेकिन अब इस शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स ने अपने खेल से धमाल मचाया हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि Bigg Boss का 14वां हफ्ता चल रहा है लेकिन अब भी बिग बॉस के घर में 11 कंटेस्टेंट्स हैं। इसमें कुछ अपने जबरदस्त खेल की वजह से चर्चा में हैं तो कुछ कंटेस्टेंट्स अपने लड़ाई-झगड़ों की वजह से दर्शकों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। इन सबके बीच अब बिग बॉस 16 के 14वें हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं, जिसमें बहुत बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सुंबुल इस लिस्ट में सबको पछाड़ती जा रही हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिव ठाकरे का नाम है। बीते हफ्ते शिव पहले नंबर पर रहे थे लेकिन इस बार वह फैंस को ज्यादा एंटरनेट नहीं कर पाए हैं, हालांकि, इस बात में कोई शक नहीं है कि शिव को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
बिग बॉस 16 में टॉप पांच कंटेस्टेंट की लिस्ट में शालीन भनोट भी अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं। शालीन का नाम घर में हमेशा सुनने को मिलता है और वह किसी न किसी तरह दर्शकों का ध्यान भी अपनी ओर कर लेते हैं। बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन काफी शांत रहते थे लेकिन अब वह भी फॉर्म में आ गए हैं। नॉमिनेशन राउंड में भी स्टेन बोलते हुए दिखे थे कि अब वह जाग गए हैं। इस हफ्ते वह रेंकिंग में तीसरे चौथे नबंर पर रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved