
चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हमारे लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा (Biggest Threat to our Democracy) देश में पनप रहे वोट चोरी के संगठित तंत्र से है (Is organised system of vote theft that is flourishing in the Country) ।
यह केवल किसी एक प्रदेश या किसी एक चुनाव की समस्या नहीं है। यह हमारे संविधान की आत्मा पर सीधा वार है, हमारे मताधिकार का अपमान है, और जनता की संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश है। 14 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे, रामलीला मैदान, नई दिल्ली में ‘वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली’ आयोजित की जा रही है। यह रैली केवल एक विरोध कार्यक्रम नहीं यह लोकतंत्र की रक्षा का राष्ट्रीय अभियान है। यह उस आवाज की शुरुआत है, जो सत्ता के दमन के बावजूद हर दिशा में गूंजेगी कि भारत का लोकतंत्र किसी भी सत्ता के आगे झुकने वाला नहीं है।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि देशभर से जिस तरह की शिकायतें और प्रमाण सामने आए हैं, वे बता रहे हैं कि मतदाता सूचियों में खुलेआम हेरफेर हो रही है। लाखों असली मतदाताओं के नाम गायब कर दिए जा रहे हैं, जबकि फर्जी नाम जोड़कर चुनाव परिणामों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है और चुनाव आयोग, जो कभी अपनी निष्पक्षता के लिए जाना जाता था, आज सत्ता के दबाव में झुकता हुआ दिखाई देता है। यह परिस्थिति लोकतांत्रिक ढांचे के लिए अत्यंत खतरनाक है।
देश के कोने-कोने से करोड़ों नागरिकों ने अपने हस्ताक्षरों के माध्यम से यह संदेश दिया है कि वे इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोगों में आक्रोश है, लेकिन उससे बड़ा है लोकतंत्र को बचाने का संकल्प । यही संकल्प हमें आगे बढ़ने की शक्ति देता है। इसी पृष्ठभूमि में 14 दिसंबर को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में ‘वोट चोर गद्दी छोड़ महा रैली’ आयोजित की जा रही है। यह रैली केवल एक विरोध कार्यक्रम नहीं यह लोकतंत्र की रक्षा का राष्ट्रीय अभियान है। यह उस आवाज की शुरुआत है, जो सत्ता के दमन के बावजूद हर दिशा में गूंजेगी कि भारत का लोकतंत्र किसी भी सत्ता के आगे झुकने वाला नहीं है।
सांसद ने कहा कि वे साफ कहना चाहती है कि हम मौन नहीं रहेंगे, हम रुकेंगे नहीं, और हम डरेंगे नहीं। जब वोट चोरी होती है, तो केवल सरकार नहीं बदलती देश का भविष्य बंधक बन जाता है। इसलिए यह लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो अपने वोट की कीमत समझता है और अपने देश के लोकतांत्रिक चरित्र को जीवित रखना चाहता है। 14 दिसम्बर की महा रैली लोकतंत्र को बचाने की निर्णायक शुरुआत होगी। हम वोट चोरों को देश की सत्ता और देश के भविष्य से दूर रखकर रहेंगे। भारत की जनता सत्य और न्याय के साथ खड़ी है और यही शक्ति लोकतंत्र को फिर से मजबूती देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved