img-fluid

बिहार : पति से झगड़े के बाद महिला ने चार मासूमों को जहर दिया, फिर खुद भी खा लिया…

May 16, 2025

औरंगाबाद. बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पति (husband) से हुए झगड़े के बाद एक एक महिला (woman) ने अपने 4 बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया.घटना रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म की है.

पांचों को छटपटाता देख वहां मौजूद आरपीएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को रफीगंज सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 3 बच्चों की मौत हो गई है जबकि महिला तथा एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है


महिला की पहचान बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतकों में 1 साल की राधा , 2 साल का सूर्यमणि और तीन साल की शिवानी हैं . वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जहर खाने की वजह से तीनों बच्चे की मौत हुई है.घटना के बाद से पूरे परिवार में अफरातफरी मच गयी है . फिलहाल तीन शवो को रेलवे पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिये सोननगर भेज दिया गया है.

बता दें कि इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आते रहे जहां परिवारों में पति पत्नी के झगड़े मेंं बच्चों की दुर्दशा हो जाती है. आवेग में लिए गए ऐसे किसी फैसले के चलते कभी मासूम अनाथ हो जाते हैं तो कभी जान गंवा देते हैं.

Share:

  • MP: कांग्रेस नेता को PM मोदी की तारीफ करना पड़ा भारी, पार्टी ने किया निष्कासित

    Fri May 16 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक कांग्रेस नेता (Congress leader) को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) की तारीफ करना भारी पड़ गया। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई। चर्चा है कि पार्टी ने निष्कासित कांग्रेस नेता जल्द ही भाजपा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved