img-fluid

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा आहुत बिहार बंद पूरी तरह असफल रहा – बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

July 09, 2025


पटना । बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (BJP spokesperson Shahnawaz Hussain) ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा आहुत बिहार बंद (Bihar Bandh called by Rahul Gandhi and Tejaswi Yadav) पूरी तरह असफल रहा (Was complete Failure) । उन्होंने विपक्ष पर बिहार को बदनाम करने और बिना किसी ठोस मुद्दे के जनता को परेशान करने का आरोप लगाया।


उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर रेल रोक रहे हैं, स्कूल बसों और एम्बुलेंस को रोक रहे हैं, और कई जगह आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विपक्ष के पास न तो बिहार सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा है और न ही केंद्र सरकार के खिलाफ। महागठबंधन को आगामी चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर विपक्ष ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और बिहार बंद बुलाकर जनता को परेशान कर रहा है।

शाहनवाज हुसैन ने इसे ‘सॉफ्ट टारगेट’ बनाने की रणनीति बताया और कहा कि बिहार की जनता इस बंद के साथ नहीं है। वहीं राजद और कांग्रेस मुस्लिम वोटरों को डराने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है। इससे पहले भी विपक्ष ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर मुस्लिम समुदाय को डराया था कि उनकी नागरिकता छीनी जाएगी, जबकि वह कानून नागरिकता देने वाला था। अब वोटर लिस्ट से नाम कटने का डर दिखाकर मुस्लिम और गरीब समुदाय को गुमराह किया जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि एक भी मुस्लिम ने उनसे यह नहीं कहा कि उनका वोट छीना जा रहा है। बिहार बंद के नाम पर विपक्ष सिर्फ डाक बंगला चौराहे पर फोटो खिंचवाने और शोर मचाने तक सीमित है। जनता विकास चाहती है और विपक्ष की इस गुंडागर्दी का समर्थन नहीं कर रही। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता से विपक्ष घबराया हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है। उन्होंने बिहार की जनता से विपक्ष के इस बंद का विरोध करने और विकास के रास्ते पर चलने की अपील की।

Share:

  • PM मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च पुरस्कार से किया गया सम्मानित

    Wed Jul 9 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार, 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचे है। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी को नामीबिया के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved