
समस्तीपुर। बिहार में यह आरोप आम है कि घूसखोरी चरम पर है। लोग कहते हैं कि किसी भी दफ्तर में रिश्वत दिए बगैर कोई काम नहीं होता। इस पर राजनेताओं की अजब गजब सलाह सामने आ रही है। विपक्ष तो क्या सत्ताधारी दल के विधायक भी मारने-पीटने की सलाह लोगों को दे रहे हैं। तिरहुत स्नातक एमएलसी बंशीधर व्रजवासी (Tirhut graduate MLC Banshidhar Vrajwasi) से बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) (Bharatiya Janata Party(BJP) के विधायक राजेश कुमार (MLA Rajesh Kumar) ने घूस मांगने वालों को जूता से पीटने की सलाह दी है। राजेश कुमार समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर के एमएलए हैं। इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है। लालू यादव की पार्टी राजद ने नीतीश कुमार में राज में भारी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।
राजेश कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया। कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से सबको को भोजन और सबको आवास दिया जा रहा है। जनता को फ्री में अनाज मिल रहा है और आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन गरीबों का नाम आवास योजना से जोड़ने के लिए हजारों की राशि दलाली और घूस के नाम पर वसूले जा रहे हैं। यह बहुत गलत बात है। उन्होंने कहा कि पैसा किसी को नहीं देना है। जो भी आपको ठगने का काम करता हो उसका कंप्लेन हमसे करें और उसे जूते मारकर ठीक करो। मुझे फोन करो, मैं भी वहां आ जाउंगा।
भाजपा विधायक के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी राजद ने इसे लपक लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अब तो सरकार में शामिल नेता भी मानते हैं कि बिहार में भारी घूसखोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि थाना तो बदनाम है पर हकीकत यह है कि किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसा दिए काम नहीं होता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई के लिए एजेसिंयां हैं। विधायक को ऐसे नहीं बोलना चाहिए।
इससे पहले शिक्षक नेता से एमएलसी बने बंशीधर व्रजवासी ने भी कहा था कि जो पदाधिकारी या कर्मी घूस की मांग करता है उसे जूते से मार कर ठीक कर देंगे। तिरहुत स्नातक एमएलसी ने कहा कि शिक्षा विभाग में कोई भी काम बगैर रिश्वत के नहीं होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved