
खगड़िया । खगड़िया (Khagaria) में नाव (boat) ओवर लोड होने के कारण नदी में डूब गई. इस हादसे में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सिर्फ दो लोग लापता हैं. घटना मानसी थाना इलाके (Mansi police station area) के इलाके के खिड़निया घाट (Khidniya Ghat) की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव पर करीब 30 से 35 लोग सवार थे. नाव के डूबते ही सभी लोग बाहर सुरक्षित बाहर निकल आए.
बताया जाता है कि बाढ़ के कारण सभी लोग नाव पर सवार होकर घास लाने और परवल तोड़ने दियारा जा रहे थे. बागमती की उपधारा पार करने के दौरान बिजली के खंभे से नाव टकरा गई. इसके बाद नाव नदी में समा गई. नाव का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. खोजबीन जारी है.
एक महिला और युवक अब भी लापता
लापता होने वालों में 55 साल की अमला देवी और 18 साल का गोपाल कुमार शामिल हैं. इन सब के बीच SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है. अब तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है. इधर लापता लोगों के परिजनों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
एसडीआरएफ कर रही तलाश
स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मानसी थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि छोटी नाव थी. इस पर करीब 20 लोग सवार थे. इसमें दो लापता हैं. बाकी लोग सुरक्षित निकल गए हैं. एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे से टकराकर नाव डूब गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved