img-fluid

बिहार में निश्चित होगा नीतीश सरकार का खात्मा-चिराग

October 24, 2020

नवादा। गोविंदपुर विधानसभा में लोजपा प्रत्याशी रंजीत प्रसाद यादव की जीत सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को लोजपा सुप्रीमों व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कौआकोल में रोड शो कर वोट मांगे। इसके बाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्टेडियम सोखोदेवरा में उन्होंने आयोजिसत सभा को सबोधित किया। सांसद चिराग पासवान को देखने और सुनने के लिए लोगों का भारी हुजूम हर चौक- चौराहे व जेपी स्टेडियम पर उमड़ पड़ा। लोगों की उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमों पासवान ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार और पूर्ववर्ती राजद सरकार ने 30 वर्षों में बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है। नीतीश कुमार की सरकार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सात निश्चय योजना में लूट मचा कर रख दी गई है।

उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि उन लोगों को सबक सिखाएं जिन लोगों ने 30 वर्षों तक इस प्रदेश को गर्त में ढकेला है। चिराग ने कहा कि बिहार का पैसा लूटने वालों की जगह सिर्फ जेल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय घोटाले में फंस गए है और उन्हें जेल जाना ही होगा। चिराग ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को गद्दी से हटाना ही हमारा एकमात्र मकसद है और हम इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें अब जाना तय है। क्योंकि जदयू दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों का सहयोग मिला तो बिहार को विकसित राज्य में लाऊंगा। क्योंकि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से लोजपा के पास एक बड़ा विजन है।

उन्होंने जोर देते हुए लोगों से बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचाव के लिए जदयू उम्मीदवार को हराने की अपील करते हुए लोजपा एवं इसके गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की। मौके पर लोजपा प्रत्याशी रणजीत प्रसाद यादव समेत हजारों लोग मौजूद थे। इसके पूर्व लोजपा प्रत्याशी रणजीत यादव के नेतृत्व में लोजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने कौआकोल-जमुई सीमा पर महुडर गांव के पास से जमुई से आ रहे चिराग पासवान की अगुवानी की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भारत में कोरोना के सक्रिय मामले छह लाख 82 हजार के करीब

    Sat Oct 24 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,81,971 रह गयी और संक्रमण के मामले (active cases) 78 लाख की संख्या को पार करते हुए 78,10,114 तक पहुंच गये जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 70,08,942 हो गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved