
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) चुनाव (Election) को लेकर दोनों गठबंधनों में बैठकों का दौर जारी है. आज शाम दिल्ली में महागठबंधन की बैठक है. जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा की जाएगी. सोमवार को एनडीए (NDA) के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे (ashwini choubey) धड़ाम से गिरे, वीडियो हुआ वायरल, स्टेज पर बैठने के दौरान पीछे से किसी ने कुर्सी खींच ली. उन्हें चोट आई, लेकिन उसकी परवाह किए बगैर वह दूसरी कुर्सी पर जाकर बैठ गए. उधर, NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में खाना खत्म होने की वजह से लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. खाने का प्लेट लेकर लोग प्रदर्शन करने लगे.
तेजस्वी यादव की पत्नी पर विवादित बयान देने वाले नेता ने दी सफाई
नवादा में सियासी बयानबाजी इन दिनों चरम पर है. पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ यादव के द्वारा तेजस्वी यादव की पत्नी पर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को लोग तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. जो बात मैंने कहा उसे लोग गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. जात के नाम पर जो राजनीति हो रही है. उस पर मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी. जात उस वक्त कहां चली जाती है, जब लोग मामूली बात पर भिड़ जाते हैं. जब जात का कल्याण ही करना था तब जात क्यों याद नहीं आई. भाई-भाई जब लड़ता है तो उस वक्त क्या हो जाता है सभी लोगों को. इसलिए यह केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए है. आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने ये संकेत नहीं दिए हैं कि वो किस पार्टी का हिस्सा होंगे. पार्टी अब उनके लिए मायने नहीं रखती है. वहीं, गया की सभा में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले उनके दो विधायक पत्नी विभा देवी और प्रकाशवीर पर कहा कि जो बढ़िया काम किया है, उसकी तारीफ करनी चाहिए. क्षेत्र का कार्यक्रम था इसलिए सभी वहां उपस्थिय हुए.
दिल्ली में शाम 4 बजे महागठबंधन की बैठक
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज बिहार के कांग्रेस नेताओं की बैठक शाम चार बजे होगी. बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सीट शेयरिंग पर अभी आरजेडी के साथ चर्चा हुई है. उसके बाद आज कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक. राहुल गांधी की यात्रा के बाद बने माहौल पर चर्चा की जाएगी. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
आरजेडी विधायक रीत लाल यादव के खिलाफ चार्जशीट
आरजेडी विधायक रीत लाल यादव की बढ़ी मुश्किलें. बिल्डर से रंगदारी मांगने और भयादोहन कर वसूली के आरोप में पटना पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. एमपी एमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. खगौल थाने में केस दर्ज हुआ था. संगठित हीरो बनकर बिल्डरों और दूसरे लोगों से रंगदारी और भयादोहन कर वसूली का आरोप.
शेखपुरा में जेडीयू और लोजपा के सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग को जदयू और लोजपा आर का समर्थन मिल गया है. हजारों हस्ताक्षर युक्त पत्र डीएम को सौंपा गया, जिसमें जदयू के पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी और लोजपा आर के जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए. गौरतलब है कि हरुहर नदी के प्रकोप से 4 पंचायत काफी प्रभावित हो जाती हैं, लेकिन राहत कार्य नदारत है. इसका कारण है कि राज्य सरकार जल जमाव मानती है. जबकि बाढ़ क्षेत्र होने का सभी शर्त पूरा कर रही है. स्थानीय प्रभावित लोगों ने बाढ़ क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसका समापन किया गया डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टर स्ट्रोक
सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस योजना का लाभ लेने को लेकर महिलाएं लगातार अपने आवेदन जमा कर रही हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की गई यह घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. महिलाएं इस योजना को लेकर बेहद खुश है और नीतीश कुमार को लगातार बधाई दे रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved