
नालंदा. बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले में ग्रामीणों ने नीतीश सरकार (nitish government) में मंत्री और जेडीयू नेता (JDU leader) श्रवण कुमार (Shravan Kumar) के काफिले पर हमला कर दिया. जिसमें बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं.
यह घटना हिलसा थाना इलाके के मलावां गांव की है. यहां ग्रामीण विकास मंत्री सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. गांव वालों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले का पीछा किया. फिलहाल, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दरअसल, 2 दिन पहले एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मलावां गांव पहुंचे थे. आधे घंटे बाद जब सभी लोग बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया.
घटना के बाद मंत्री और विधायक किसी तरह से मौके से भागे. कई सुरक्षाकर्मियों को चोट लगी है. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved