img-fluid

बिहार : IPS विकास वैभव को छुट्टी के आवेदन पर डीजी शोभा अहोतकर ने दी गाली, रद्द की छुट्टी, मामला पहुंचा गृह विभाग

February 10, 2023

पटना (Patna) । IPS विकास वैभव (Vikas Vaibhav) के छुट्टी के आवेदन (leave application) को डीजी शोभा अहोतकर (DG Shobha Ahotkar) ने रद्द (Cancelled) कर दिया है। साथ ही इसे गृह विभाग (home department) को भी भेज दिया। इस तरह दोनों के बीच का विवाद अब सरकार के पाले में चला गया। गौरतलब है कि यह मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा। गुरुवार की सुबह विकास वैभव ने ट्वीट कर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। इसमें उन्होंने नाम लिये बगैर डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाया था। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। अपने डीजी (शोभा अहोतकर) के व्यवहार से व्यथित होकर होमगार्ड सह अग्निशमन विभाग के आईजी विकास वैभव ने गुरुवार को 60 दिन की छुट्टी का आवेदन दिया था।

विकास वैभव ने 9 फरवरी को ट्वीट कर लिखा कि मुझे आईजी होमगार्ड और फायर सर्विसेज का दायित्व 18. 10.2022 को दिया गया था। तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं, पर यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है। उन्होंने इसमें रिकॉर्डिंग टूल्स का भी जिक्र किया है।


हालांकि कुछ घंटे बाद ही उन्होंने अपने इस ट्वीट को हटा भी दिया। वैसे मामले को लेकर पूछने पर विकास वैभव ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सिर्फ इतना ही कहा कि छुट्टी पर जाना चाहता हूं। जानकारी के मुताबिक श्री वैभव ने पहले ही मुख्य सचिव से उन्हें उनके वर्तमान पदस्थापन से हटाने का भी आग्रह कर रखा है। उधर, शोभा अहोतकर से भी उन पर लगाए गए आरोपों को लेकर ‘हिन्दुस्तान’ द्वारा संपर्क किया गया। कई कॉल व व्हाट्सएप मैसेज का उन्होंने जवाब नहीं दिया। भेजकर भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही व्हाट्सएप संदेश का ही कोई जवाब दिया।

आईपीएस विकास वैभव ने अपनी फेसबुक पर उन्होंने लिखा था मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु “किंकर्तव्य विमूढ़” नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है। ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं। बिहार के जाने-माने आईपीएस अफसर विकास वैभव हाल के वर्षों में सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहे हैं। इससे पहले बिहार के सीनियर आईएएस केके पाठक पर अभी अधिकारियों को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर जमकर हंगामा मचा रहा। लेकिन अब बिहार की बेलगाम अफसरशाही का एक और मामला सामने आया है।

Share:

  • जम्मू और कश्मीर में मिला 59 लाख टन लिथियम का भंडार

    Fri Feb 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi )। भारत सरकार को देश में पहली बार 59 लाख टन लिथियम का भंडार (lithium reserves) मिला है और यह भंडार जम्मू कश्मीर (J&K) में पहली बार लीथियम (lithium) पाया गया है। यह जानकारी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) की रिपोर्अ से मिली है। जानकारी के लिए बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved