
पटना. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बाद अब बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) में भी उतनी ही तीव्रता (4.0) का भूकंप (Earthquake) महसूस किया गया है. भूकंप के कारण सीवान के लोग दहशत में आ गए. लोग (people) अपने-अपने घरों से निकलकर खुले इलाकों में भागे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी.
भूकंप के झटके महसूस करने वाले सीवान के लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि जैसे धरती बहुत जोर-जोर से हिल रही है. लोगों ने एक अपने परिवार के लोगों को अलर्ट करना शुरू किया और बच्चों को गोद या कंधों पर उठाकर बाहर की तरफ भागे. कई लोग तो आफ्टर शॉक की दहशत में लंबे समय तक घर के बाहर ही नजर आए.
EQ of M: 4.0, On: 17/02/2025 08:02:08 IST, Lat: 25.93 N, Long: 84.42 E, Depth: 10 Km, Location: Siwan, Bihar.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/nw8POEed0M— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 17, 2025
बता दें कि आज ही दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कई सेकंड तक राजधानी की धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली के भूकंप की तीव्रता भी 4.0 ही मापी गई थी. इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था.
दिल्ली के भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा, ‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करते हैं. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved