img-fluid

Bihar Election: बीजेपी ने किया 243 सीटों का बंटवारा, मौर्य संभालेंगे इन 13 लोकसभा सीटों की कमान

October 07, 2025

पटना: बिहार (Bihar) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) करीब आ रहे हैं, सभी पार्टियां जोरों-शोरों से अपनी तैयारियां करने में जुटी हैं. बीजेपी (BJP) ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी सीआर पाटिल और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 243 विधानसभा सीटों का बंटवारा (Seat Allocation) कर दिया है. सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को 13-13 लोकसभा सीटों की 78-78 विधानसभा सीटों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी है.

सीआर पाटिल के जिम्मे 13 लोकसभा सीटें हैं. इन 13 सीटों में कटिहार, पूर्णिया, अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, सुपौल, नवादा, खगड़िया की लोकसभा सीटें शामिल हैं.


केशव प्रसाद मौर्य को भी बीजेपी ने 13 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी हैं. इन 13 लोकसभा सीटों के तहत 78 विधानसभा की सीटें है. इनमें वो सीटें भी शामिल हैं जो यूपी से लगी बिहार की सीमा पर है, जिसमेंपूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, वाल्मिकीनगर, झंझारपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, सारण, सीतामढी की विधानसभा सीटे शामिल हैं.

चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान बाकी बची 14 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी संभालेंगे. इन लोकसभा सीटों के तहत 87 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें जहानाबाद, काराकाट, सासाराम, पाटलीपुत्र, पटनासाहिब, नालंदा आदि विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर पार्टी और एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने, रणनीति बनाने, प्रचार और मुद्दों की पहचान करने के साथ ही चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी इन नेताओं के जिम्मे होगी. साथ ही टिकट बंटवारे के बाद लोकल नेताओं की नाराजगी, मनमुटाव , बगावत आदि को रोकने की भी जिम्मेदारी ये लोग ही संभालेंगे.

Share:

  • EPFO नियमों में होगा बड़ा बदलाव, सरकार ढाई गुना कर सकती है मिनिमम पेंशन

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustees) की बैठक 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में होने वाली है. खबरों के अनुसार, इस बैठक में न्यूनतम पेंशन राशि (Minimum Pension Amount) को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved