
पटना। बिहार (Bihar) में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर हलचल तेज है। इस बीच विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) की नौ सदस्यीय टीम बुधवार की शाम को पटना पहुंची। टीम में शामिल अधिकारी अगले तीन दिनों तक अलग-अलग प्रमंडलीय मुख्यालयों में बैठक करेंगे।
गुरुवार को पटना में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल, सभी प्रमंडलों के आयुक्त एवं सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के साथ बैठक होगी। शुक्रवार को राज्य को चार भागों में बांटकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम की मौजूदगी में निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संग प्रशिक्षण बैठक होगी।
आठ राजनीतिक दलों को मिला चुनाव चिह्न
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने राज्य के आठ राजनीतिक दलों को नए सिरे से चुनाव चिह्न आवंटित किया है। इसमें सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को गैस सिलेंडर, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को स्कूल बैग और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नाविक और पाल सहित नाव चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved