img-fluid

बिहार चुनावः 10 दिनों में 16 हजार करोड़ की सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी

September 11, 2020

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट काल में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की। अब अगले दस दिनों में इन सौगातों की रफ्तार बढ़ने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिनों में बिहार को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे।
सूत्रों की मानें, तो अगले दस दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे और कुछ का शिलान्यास करेंगे। इनका सीधा असर बिहार के लोगों को होगा, जिसमें एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर सप्लाई स्कीम, रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट, रेलवे लाइन, रेलवे ब्रिज, हाईवे और ब्रिज जैसी कई नई सौगातों की बौछार शामिल है।
इतना ही नहीं, अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों से सीधा संवाद करेंगे। कोरोना संकट काल, बाढ़ की समस्या से जूझ रहे बिहार को अब चुनाव से ठीक पहले 16 हजार करोड़ की योजनाएं मिलने वाली हैं। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मछली पालन योजना की शुरुआत के अलावा बिहार के अलग-अलग जिलों में कई योजनाओं की शुरुआत की थी और कई लोगों से सीधे संवाद किया था। पीएम ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की थी।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है। नवंबर के अंत से पहले ही राज्य में चुनावों का निपटारा हो सकता है। बीजेपी की ओर से फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कही गई है, हालांकि चिराग पासवान की ओर से कुछ अलग ही मांग की जा रही है और जदयू का विरोध किया जा रहा है।

Share:

  • ओडिशा: चोरी की लकड़ी ढूंढने देर रात तालाब में कूदे वन अधिकारी

    Fri Sep 11 , 2020
    ओडिशा | चोरी की लकड़ी बरामद करने के लिए ओडिशा में नयागढ़ के ज़िला वन अधिकारी (डीएफ़ओ) ने देर रात को उस तालाब में छलांग लगा दी, जहां चोरों ने उसे छुपा रखा था. यह घटना सोमवार की शाम की है. नयागढ़ के डीएफ़ओ धमधेरे धनराज हनुमंत भुवनेश्वर में एक मीटिंग में हिस्सा लेने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved